Poola Jada
Home » राजस्थान » ट्रेलर की टक्कर से बाइक सवार रिटायर्ड जेलर की मौत:डबोक में एयरपोर्ट स्थित हाइवे पर हुआ हादसा, ड्राइवर डिटेन

ट्रेलर की टक्कर से बाइक सवार रिटायर्ड जेलर की मौत:डबोक में एयरपोर्ट स्थित हाइवे पर हुआ हादसा, ड्राइवर डिटेन

उदयपुर के डबोक थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक ट्रेलर ने बाइक सवार को चपेट में ले लिया। जिससे रिटायर्ड जेलर की मौके पर ही मौत हो गई।

हादसा एयरपोर्ट के पास हाईवे पर हुआ। जानकारी के अनुसार, रिटायर्ड जेलर मोहनलाल(64) पिता नारायण शर्मा निवासी जिंक कॉम्पलेक्स देबारी अपने साथी चंपालाल के साथ जैसे ही बाइक से सर्विस रोड से हाईवे पर चढ़े, तब ही पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रेलर ने उन्हें टक्कर मार दी।

हादसे में मोहनलाल बाइक से उछलकर करीब 20 फीट दूर जाकर गिरे। उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद ड्राइवर ट्रेलर को छोड़कर फरार हो गया। जिसे पुलिस ने डिटेन कर लिया है। हादसे के बाद आसपास लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोगों की सूचना पर डबोक थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली। मृतक के शव को सरकारी हॉस्पिटल मॉर्च्युरी में रखवाया गया।

सर्विस रोड से हाईवे पर बाइक चढ़ाते वक्त मारी टक्कर थानाधिकारी हुकम सिंह ने बताया कि बाइक सवार रिटायर्ड जेलर मोहनलाल(64) की हादसे में मौत हो गई। वे अपने साथी चंपालाल के साथ बाइक(आरजे 27 GC2691) से किसी काम से उदयपुर जा रहे थे। दरोली के पास पुल का निर्माण कार्य चल रहा है। ऐसे में ज्यादातर वाहन सर्विस रोड से गुजर रहे थे।

बाइक सवार ने सर्विस रोड से जैसे ही हाइवे पर बाइक चढाई, तभी पीछे से आ रहे ट्रेलर ने उन्हें टक्कर मार दी। रिटायर्ड जेलर की मौके पर मौत हो गई। जबकि साथी चंपालाल का पैर फ्रेक्चर हो गया। नेशनल हाईवे अथॉरिटी की तरफ से वहां किसी गार्ड या डिवाइडर की व्यवस्था की जाती है, तो हादसे की संभावना कम रहेगी।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

infoverse academy

Top Headlines

टेंपोट्रेक्स की टक्कर से बाइक सवार की मौत:गुढ़ागौड़जी में स्टेट हाईवे-37 पर हुआ हादसा

गुढ़ागौड़जी कस्बे के लीला की ढाणी क्षेत्र में शुक्रवार शाम स्टेट हाईवे-37 पर हुए एक सड़क हादसे में बाइक सवार