Poola Jada
Home » राष्ट्रीय » राजस्थान में हाई-अलर्ट के कारण 3 एयरपोर्ट बंद:किशनगढ़, जोधपुर से 10 मई तक सभी फ्लाइट्स कैंसिल; रेलवे कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द

राजस्थान में हाई-अलर्ट के कारण 3 एयरपोर्ट बंद:किशनगढ़, जोधपुर से 10 मई तक सभी फ्लाइट्स कैंसिल; रेलवे कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द

पाकिस्तान पर हुई एयर स्ट्राइक के बाद राजस्थान में हाई अलर्ट जारी किया गया है। सुरक्षा कारणों से किशनगढ़ और जोधपुर एयरपोर्ट से 10 मई तक सभी फ्लाइट्स ऑपरेशन बंद किए गए हैं।

वहीं, बीकानेर एयरपोर्ट आज बंद रहेगा। हालांकि, इंडिगो एयरलाइंस ने बीकानेर में 10 मई तक अपनी सभी फ्लाइट्स कैंसिल कर दी हैं। मौजूदा हालात को देखते हुए उत्तर-पश्चिम रेलवे ने अपने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी है।

बुधवार को बॉर्डर एरिया वाले 4 जिलों श्रीगंगानगर, बाड़मेर, जैसलमेर, बीकानेर के स्कूलों में छुट्टी रही। जिला कलेक्टर के आदेश पर परीक्षाएं भी कैंसिल रहीं। वहीं, बीकानेर और श्रीगंगानगर में सरकारी कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर उन्हें मुख्यालय नहीं छोड़ने का आदेश दिया गया है।

राजस्थान के 4 जिलों के एयर स्पेस में नहीं उड़ रही फ्लाइट

एयर स्ट्राइक के बाद से राजस्थान के बॉर्डर वाले एरिया के जिलों के ऊपर एयर एक्टिविटी लगभग बंद है। सोर्स: Flightradar24
एयर स्ट्राइक के बाद से राजस्थान के बॉर्डर वाले एरिया के जिलों के ऊपर एयर एक्टिविटी लगभग बंद है। सोर्स: Flightradar24
भीलवाड़ा में बजरंगी चौराहा पर विहिप कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी की। उन्होंने कहा कि इस एयर स्ट्राइक से पूरे देश में उत्साह का माहौल है।
भीलवाड़ा में बजरंगी चौराहा पर विहिप कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी की। उन्होंने कहा कि इस एयर स्ट्राइक से पूरे देश में उत्साह का माहौल है।
अजमेर के विजय स्मारक पर बुधवार सुबह बजरंग मंडल के कार्यकर्ताओं ने भारत-पाकिस्तान 1971 युद्ध में जीत कर लाये गये टैंक पर चढ़कर नारेबाजी की।
अजमेर के विजय स्मारक पर बुधवार सुबह बजरंग मंडल के कार्यकर्ताओं ने भारत-पाकिस्तान 1971 युद्ध में जीत कर लाये गये टैंक पर चढ़कर नारेबाजी की।
बाड़मेर में भी लोगों में एयर स्ट्राइक को लेकर उत्साह नजर आया। लोगों ने बताया कि पाकिस्तान को जवाब देना जरूरी थी।
बाड़मेर में भी लोगों में एयर स्ट्राइक को लेकर उत्साह नजर आया। लोगों ने बताया कि पाकिस्तान को जवाब देना जरूरी थी।
बाड़मेर, जैसलमेर, बालोतरा सहित कई शहरों में लोगों ने सुबह-सुबह आतिशबाजी भी की।
बाड़मेर, जैसलमेर, बालोतरा सहित कई शहरों में लोगों ने सुबह-सुबह आतिशबाजी भी की।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

7k Network

Top Headlines

टेंपोट्रेक्स की टक्कर से बाइक सवार की मौत:गुढ़ागौड़जी में स्टेट हाईवे-37 पर हुआ हादसा

गुढ़ागौड़जी कस्बे के लीला की ढाणी क्षेत्र में शुक्रवार शाम स्टेट हाईवे-37 पर हुए एक सड़क हादसे में बाइक सवार