भारत और पाकिस्तान में चल रहे विवाद के बीच एक बार फिर कीमती धातुओं की कीमत में बढ़ोतरी का सिलसिला शुरू हो गया है। बुधवार को भारतीय सर्राफा बाजार में स्टैंडर्ड सोने की कीमत एक बार फिर एक लाख रुपए को पार कर गई है। वहीं चांदी प्रति किलो की कीमत बढ़कर 98 हजार 700 पर पहुंच गई है। सर्राफा व्यापारियों के अनुसार भारत और पाकिस्तान में चल रहे विवाद के कारण आने वाले दिनों में एक बार फिर सोने की कीमत एक लाख रुपए को पार कर सकती है।
जयपुर सर्राफा कमेटी की ओर से जारी भाव के अनुसार जयपुर में 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत 1 लाख 100 रुपए पर आ गई है। 22 कैरेट प्रति 10 ग्राम सोने की कीमत 98 हजार 700 रुपए पहुंच गई है। सोना 18 कैरेट 80 हजार 900 रुपए प्रति दस ग्राम और 14 कैरट 64 हजार 400 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। वहीं, चांदी रिफाइन की कीमत 98 हजार 700 रुपए प्रति किलो तक पहुंच गई है।
सर्राफा व्यापारी शंकर सोनी राजावत ने कहा- मौजूदा वैश्विक उठा- पटक के साथ ही भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध के हालात बने हुए हैं। इसकी वजह से आने वाले दिनों में सोने और चांदी की कीमत में बंपर बढ़ोतरी हो सकती है। यही कारण है कि 96 हजार पर पहुंच चुकी सोने की कीमत एक बार फिर एक लाख रुपए के नजदीक जा रही है। वहीं, चांदी की कीमत में भी तेजी का सिलसिला शुरू हो गया है। जो आने वाले दिनों में भी जारी रहेगा।






