Home » राजस्थान » शादी वाले दिन ही दूल्हे की मौत:दोस्तों के साथ डांस कर खाना खाया था; शुरुआती जांच में जहरीले पदार्थ खाने की आशंका

शादी वाले दिन ही दूल्हे की मौत:दोस्तों के साथ डांस कर खाना खाया था; शुरुआती जांच में जहरीले पदार्थ खाने की आशंका

बूंदी में शादी वाले दिन ही दूल्हे की मौत हो गई। परिवार ने मंगलवार रात दूल्हे की बिंदौली निकाली थी। बिंदौली में दूल्हे ने अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ डांस किया था।

इसके बाद खाना खाकर सो गया था। कुछ देर बाद ही उसकी तबीयत बिगड़ी और मौत हो गई। दूल्हा राम मेवाड़ा (26) बूंदी जिले के तालेड़ा थाना इलाके के भोपत नोताडा गांव का रहने वाला था।

परिजन उसे कोटा के निजी हॉस्पिटल भी लेकर गए, लेकिन जान बच नहीं पाई। शुरूआती जांच में सामने आया है कि जहरीला पदार्थ खाने की वजह से राम मेवाड़ा की तबीयत बिगड़ी थी। दूल्हे की अपनी पसंद की लड़की से शादी हो रही थी।

तालेड़ा थाना SI देशराज ने बताया- मौत का कारण सामने नहीं आया है। कोटा के एमबीएस हॉस्पिटल में पोस्टमॉर्टम करवाया जा रहा है। डॉक्टर्स के मुताबिक-

QuoteImage

अज्ञात जहरीले पदार्थ के सेवन से मौत हुई है। दूल्हे ने इसे गलती से खाया या जानबूझकर, ये जांच का विषय है।

QuoteImage

हॉस्पिटल में मौजूद दूल्हे के परिवार के लोग और रिश्तेदार।
हॉस्पिटल में मौजूद दूल्हे के परिवार के लोग और रिश्तेदार।

खाना खाने के एक घंटे बाद मौत राम मेवाड़ा के मौसेरे भाई देव ने बताया- राम तीन भाइयों में सबसे छोटा था। गुलाब की खेती करता था। उसकी कोटा में शादी तय हुई थी।

QuoteImage

आज कोटा से लड़की वाले शादी के लिए गांव आने वाले थे। मंगलवार रात 11 बजे के करीब राम की बिंदौली निकाली थी। बिंदौली में नाते-रिश्तेदारों ने खूब डांस किया था।

QuoteImage

देव के मुताबिक तड़के 3 बजे बिंदौली घर पहुंची। दूल्हे ने भी अपने दोस्तों के साथ डांस किया। इसके बाद सभी ने खाना खाया और सोने चले गए। सुबह साढ़े 4 बजे राम की तबीयत बिगड़ गई और कुछ घंटे बाद उसकी मौत हो गई।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

infoverse academy

Top Headlines

टेंपोट्रेक्स की टक्कर से बाइक सवार की मौत:गुढ़ागौड़जी में स्टेट हाईवे-37 पर हुआ हादसा

गुढ़ागौड़जी कस्बे के लीला की ढाणी क्षेत्र में शुक्रवार शाम स्टेट हाईवे-37 पर हुए एक सड़क हादसे में बाइक सवार