Home » राष्ट्रीय » भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच जयपुर का मैच स्थगित:जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में नहीं होगा 16 मई का मैच

भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच जयपुर का मैच स्थगित:जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में नहीं होगा 16 मई का मैच

जयपुर में 16 मई को होने वाला आईपीएल मैच स्थगित कर दिया गया है। ये मैच राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग के बीच एसएमएस स्टेडियम में खेला जाना था।

दरअसल, भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव की स्थिति के बाद गुरुवार को पंजाब के धर्मशाला में दिल्ली और पंजाब के बीच मैच के दौरान ही फ्लड लाइट बंद कर स्टेडियम को खाली करवाया गया था।मैच को रद्द करना पड़ा। वहीं, बड़ी संख्या में दर्शकों को भी परेशान होना पड़ा था।

ऐसे में भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव की स्थिति को देखते हुए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने इंडियन प्रीमियर लीग के आयोजन को फिलहाल स्थगित करने का फैसला किया है।

राजस्थान रॉयल्स के अगले दो मैच भी नहीं होंगे

राजस्थान रॉयल्स के वाइस प्रेसिडेंट राजीव खन्ना ने बताया- भारत और पाकिस्तान विवाद के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने इंडियन प्रीमियर लीग के आयोजन पर फिलहाल रोक लगाई है। ऐसे में राजस्थान रॉयल्स के अगले दो मैच भी नहीं होंगे। इनमें राजधानी जयपुर में होने वाला मैच भी शामिल है। खन्ना ने कहा कि भविष्य में इंडियन प्रीमियर लीग का मुकाबला कब होगा। इसको लेकर हमारी फ्रेंचाइजी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के फैसले का इंतजार करेगी।

सवाई मानसिंह स्टेडियम राजस्थान रॉयल्स का होम ग्राउंड है।
सवाई मानसिंह स्टेडियम राजस्थान रॉयल्स का होम ग्राउंड है।

जयपुर में अब तक चार मैच खेले गए

बता दें कि जयपुर का सवाई मानसिंह स्टेडियम राजस्थान रॉयल्स का होम ग्राउंड है। जहां राजस्थान रॉयल्स के कुल पांच मैच का आयोजन होना था। जिनमें से चार मैच अब तक खेले जा चुके है। वहीं आखिरी मैच 16 में को होने वाला था। जिसकी 60% से ज्यादा टिकट्स अब तक बिक भी चुकी है। ऐसे में आखिरी वक्त पर स्थगित हुई मैच से प्रदेश के क्रिकेट लवर में काफी निराशा है।

राजधानी जयपुर के राज शर्मा ने कहा कि जयपुर में इंडियन प्रीमियर लीग का मैच नहीं होना हम सब के लिए एक बुरी खबर है। क्योंकि बड़ी मुश्किल से आखिरी मैच का टिकट मिला था। वह मैच भी रद्द हो गया है, इससे बुरा अब क्या ही हो सकता है।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

7k Network

Top Headlines

गाय ले जाते तस्कर सीसीटीवी कैमरे में कैद:गाय को गाड़ी में ले गए तस्कर, पुलिस की गश्त व्यवस्था पर उठाये लोगों ने सवाल

डीग जिले के मेवात इलाके में गौ तस्करी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रहीं। आये दिन गौ तस्कर