Home » राष्ट्रीय » भारत की ओर से यूएन भेजी जाएगी एक टीम, UNSC को आतंकवाद पर सबूत देगा भारत

भारत की ओर से यूएन भेजी जाएगी एक टीम, UNSC को आतंकवाद पर सबूत देगा भारत

नई दिल्ली: भारत की ओर से यूएन एक टीम भेजी जाएगी. यह टीम पाकिस्तान पर आतंक का सबूत लेकर जाएगी. अगले हफ्ते UNSC प्रतिबंध समिति की बैठक होगी. UNSC को आतंकवाद पर भारत सबूत देगा. पाकिस्तान की संलिप्तता के  भारत सबूत सौंपेगा.

विवेकपूर्ण कार्रवाई की मांग:
भारत की टीम इस बैठक के दौरान पाकिस्तान की संलिप्तता के स्पष्ट प्रमाण सौंपेगी. इसका मुख्य उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय आतंकवाद की इस कड़ी को गंभीरता से समझे और कार्रवाई करें जो सिर्फ भारत के लिए ही नहीं, बल्कि वैश्विक सुरक्षा के लिए भी आवश्यक है.

आतंक के खिलाफ भारत की बड़ी मुहिम: 
बता दें कि भारत ने पिछले कुछ सालों में सैकड़ों आतंकवादी गतिविधियों के मामले में पाकिस्तान की भूमिका की ओर दुनिया का ध्यान खींचा है. भारत के पास आतंकवाद के प्रशिक्षिण शिविरों, आतंकियों के वित्तीय लेन-देन और योजनाबद्ध हमलों के पुख्ता सबूत हैं.

 

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Poola Jada

Top Headlines

गाय ले जाते तस्कर सीसीटीवी कैमरे में कैद:गाय को गाड़ी में ले गए तस्कर, पुलिस की गश्त व्यवस्था पर उठाये लोगों ने सवाल

डीग जिले के मेवात इलाके में गौ तस्करी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रहीं। आये दिन गौ तस्कर