Home » राजस्थान » अजमेर में आयोजित 24वें क्षत्रिय प्रतिभा सम्मान समारोह में उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने की शिरकत

अजमेर में आयोजित 24वें क्षत्रिय प्रतिभा सम्मान समारोह में उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने की शिरकत

श्री क्षत्रिय विकास एवं शोध संस्थान की ओर से आज अजमेर में 24वें ‘क्षत्रिय प्रतिभा सम्मान समारोह’ का भव्य आयोजन किया गया।समारोह में उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं।

इस अवसर पर शिक्षा,खेल और अन्य विविध क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली समाज की 144 प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया,जिनमें से 95 महिलाएं थीं। यह कार्यक्रम मां और सिंदूर को समर्पित था, जिसमें मातृशक्ति के योगदान को विशेष रूप से रेखांकित किया गया।

कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक हेमंत प्रियदर्शी,मसूदा विधायक वीरेंद्र सिंह कानावत,पूर्व विधायक रणधीर सिंह भिण्डर,दलपत सिंह कणिजा,डॉ.विक्रांत सिंह तोमर और संस्था अध्यक्ष अजय सिंह राठौड़ सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक,युवा और महिलाएं उपस्थित रहे।

उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने अपने संबोधन में कहा कि समाज से जो कुछ हमें मिलता है,एक पद पर पहुंचने के बाद उसे लौटाना हमारा कर्तव्य बन जाता है। साथ ही उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने बेटियों को समान अवसर देने की बात करते हुए कहा कि समाज को नजरिया बदलने की जरूरत है,तभी समग्र प्रगति संभव है।

उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने देश की सुरक्षा पर चर्चा करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत की सशक्त छवि को रेखांकित किया और कहा कि भारत आज पीछे हटने वाला नहीं है।साथ ही उपमुख्यमंत्री ने अपने सैन्य परिवार की पृष्ठभूमि का जिक्र करते हुए कहा कि सेवा की भावना उन्हें विरासत में मिली है, जिसे वे राजनीति के माध्यम से आगे बढ़ा रही हैं।

दिया कुमारी ने कहा कि यदि हम ‘5 साल कांग्रेस, 5 साल भाजपा’ जैसी धारणा को बदल सकें,तो सरकार और समाज मिलकर विकास की नई दिशा तय कर सकते हैं।

इस सम्मान समारोह ने प्रतिभाओं को प्रोत्साहन देने के साथ-साथ समाज में सकारात्मक परिवर्तन का संदेश भी दिया।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

गाय ले जाते तस्कर सीसीटीवी कैमरे में कैद:गाय को गाड़ी में ले गए तस्कर, पुलिस की गश्त व्यवस्था पर उठाये लोगों ने सवाल

डीग जिले के मेवात इलाके में गौ तस्करी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रहीं। आये दिन गौ तस्कर