विराटनगर पुलिस थाना क्षेत्र में लापता बालक की तलाश को लेकर विभिन्न स्थानों पर पोस्टर लगाए गए हैं।थानाधिकारी विराटनगर कार्यालय ने बताया कि 11 सितंबर को दोपहर 2:30 बजे रजनेश कुमार निवासी डूंगरी के पास इस्माइलपुर थाना विराटनगर जिला कोटपूतली बहरोड बिना बताए घर से कहीं चला गया है। जिसका मामला विराटनगर थाने में दर्ज किया गया है।पुलिस ने जनता से अपील की कि किसी भी व्यक्ति के पास रजनेश कुम्हार से संबंधित कोई भी सूचना हो तो कृपया नजदीकी पुलिस थाना एवं विराटनगर पुलिस थाने में इसकी जानकारी अवश्य दें।

Author: Kashish Bohra
Post Views: 165





