Home » राजस्थान » पांचौड़ी पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 7 ग्राम MD के साथ एक तस्कर गिरफ्तार

पांचौड़ी पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 7 ग्राम MD के साथ एक तस्कर गिरफ्तार

नागौर: नागौर जिला पुलिस लगातार नशे की तस्करी की रोकथाम को लेकर अभियान चला रही है. ऐसे में जिले की पांचौड़ी थाना पुलिस ने सात ग्राम एमडीएमए के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है.

थानाधिकारी राजमल ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि पांचौड़ी थाना इलाके में एक युवक मादक पदार्थ की तस्करी कर रहा है. कार्रवाई करते हुए पुलिस की टीम गांव माडपुरा पहुंची. जहां से तस्कर सुथारों की ढाणियां दुजासर रहने वाले कानाराम सुथार को गिरफ्तार किया.आरोपी के कब्जे से पुलिस की टीम ने सात ग्राम एमडीएमए जब्त की.

फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ के साथ आरोपी के पुराने आपराधिक रिकॉर्ड खंगाल रही है. वहीं कानाराम को एमडीएमए देने वाले मुख्य सप्लायर की चेन तक भी पहुंचने के प्रयास कर रही है. पिछले कई महीनों से पुलिस की ओर से तस्करी की रोकथाम को लेकर एक अभियान चलाया जा रहा है.

ऐसे में हर तीसरे या चौथे दिन नागौर जिला पुलिस तस्करों को पकड़ रही है. वहीं मुख्य सप्लायर तक पुलिस पहुंच उसके नेटवर्क को पूरी तरह से खत्म करने के प्रयास में जुटी है. जिले में नशे की खेप पहुंचाने वाले तस्करों तक पुलिस अब तक नहीं पहुंच सकी है.

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

infoverse academy

Top Headlines

टेंपोट्रेक्स की टक्कर से बाइक सवार की मौत:गुढ़ागौड़जी में स्टेट हाईवे-37 पर हुआ हादसा

गुढ़ागौड़जी कस्बे के लीला की ढाणी क्षेत्र में शुक्रवार शाम स्टेट हाईवे-37 पर हुए एक सड़क हादसे में बाइक सवार