Home » राजस्थान » सीनियर सिटीजन कार्ड बनवाने का झांसा देकर जेवरात लूटे:महिला को पुष्कर और अजमेर में घुमाकर फंसाया, बैंक के बाहर छोड़कर भागी युवती

सीनियर सिटीजन कार्ड बनवाने का झांसा देकर जेवरात लूटे:महिला को पुष्कर और अजमेर में घुमाकर फंसाया, बैंक के बाहर छोड़कर भागी युवती

अजमेर के कोतवाली थाना क्षेत्र से महिला के जेवरात उतरवाने का मामला सामने आया है। युवती ने महिला को सीनियर सिटिजन कार्ड बनवाने का झांसा देकर पुष्कर और अजमेर में घुमाते हुए वारदात को अंजाम दिया। महिला के बेटे ने कोतवाली थाने में इसकी शिकायत दी है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

कोतवाली थाना पुलिस के अनुसार- लोहाखान निवासी रामावतार सोनी ने मुकदमा दर्ज करवाया है। पीड़ित ने बताया कि उसकी मां विजयलक्ष्मी रोजाना की तरह दौलत बाग घूमने गई थी। तभी मां को एक लड़की वहां पर मिली और सीनियर सिटिजन कार्ड बनवाने का झांसा दिया।

बेटे ने पुलिस को बताया कि बाद में मां को लड़की झांसे में लेकर पुष्कर और अजमेर में घूमती रही। इस दौरान उनके सोने के जेवरात उतरवा लिए। बाद में युवती मां को झांसा देकर बैंक के बाहर उतार कर फरार हो गई। कोतवाली थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

infoverse academy

Top Headlines

टेंपोट्रेक्स की टक्कर से बाइक सवार की मौत:गुढ़ागौड़जी में स्टेट हाईवे-37 पर हुआ हादसा

गुढ़ागौड़जी कस्बे के लीला की ढाणी क्षेत्र में शुक्रवार शाम स्टेट हाईवे-37 पर हुए एक सड़क हादसे में बाइक सवार