Home » राजस्थान » अहमदाबाद हादसे में घायल हुआ बाड़मेर का MBBS स्टूडेंट:बोला- खाना खाने जा रहा हूं, मोबाइल डिस्चार्ज है, तब से स्विच ऑफ

अहमदाबाद हादसे में घायल हुआ बाड़मेर का MBBS स्टूडेंट:बोला- खाना खाने जा रहा हूं, मोबाइल डिस्चार्ज है, तब से स्विच ऑफ

गुजरात में अहमदाबाद से लंदन के गेटविक एयरपोर्ट जा रहा एयर इंडिया का विमान उड़ान भरने के 2 मिनट बाद ही क्रैश हो गया। यह विमान मेघाणी नगर में सिटी सिविल हॉस्पिटल और बीजे मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल पर गिरा। वहां से एमबीबीएस कर रहे बाड़मेर जिले के गुड़ामालानी बोर चारणान गांव के एमबीबीएस स्टूडेंट जयप्रकाश भी घायल हो गए।

जयप्रकाश एमबीबीएस सेकेंड ईयर के स्टूडेंट हैं। जानकारी मिलने पर इसके परिवार के लोग रात को ही अहमदाबाद के लिए रवाना हो गए।

गांव में जयप्रकाश के पड़ोस में रहने वाले ओमजी पूनिया ने बताया- गुरुवार को दोपहर करीब 1 बजे जयप्रकाश की परिवार से बात हुई थी। तब जयप्रकाश ने कहा था- मैं खाना खाने जा रहा हूं। मेरे मोबाइल की बैटरी डेड (डिस्चार्ज) हो गई है। इसके बाद से उसका फोन बंद ही पड़ है।

पूर्व मंत्री की बेटी ने की पोस्ट

पूर्व मंत्री हेमाराम चौधरी की बेटी एडवोकेट सुनीता चौधरी ने फेसबुक पर पोस्ट की। इसमें लिखा- अहमदाबाद में हुए विमान हादसे की दुखद घटना में बाड़मेर जिले के गुड़ामालानी निवासी एमबीबीएस स्टूडेंट जयप्रकाश के घायल होने की सूचना मिली।

जैसे ही मुझे यह खबर मिली, मैंने तत्काल अहमदाबाद के हॉस्पिटल के डॉक्टरों से फोन पर संपर्क किया। जयप्रकाश के समुचित व त्वरित इलाज के लिए अनुरोध किया। मैं स्वंय अहमदाबाद में मौजूद हूं और स्थिति पर नजर बनाए हुए हूं।

पूर्व मंत्री हेमाराम चौधरी की बेटी सुनीता चौधरी ने सोशल मीडिया पर शेयर की पोस्ट।
पूर्व मंत्री हेमाराम चौधरी की बेटी सुनीता चौधरी ने सोशल मीडिया पर शेयर की पोस्ट।

पिता बालोतरा में फैक्ट्री मैनेजर

जयप्रकाश के पिता धनाराम हैंडीक्राफ्ट फैक्ट्री में मैनेजर हैं। काम के लिए वहीं बालोतरा में रहते हैं। पूरा परिवार गांव बोर चारणान में रहता है। नीट एग्जाम सलेक्शन के बाद परिवार व गांव में खुशी का माहौल था। जयप्रकाश के एक भाई और एक बहन है। जयप्रकाश के घायल होने की खबर से परिवार चिंतित है।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Poola Jada

Top Headlines

टेंपोट्रेक्स की टक्कर से बाइक सवार की मौत:गुढ़ागौड़जी में स्टेट हाईवे-37 पर हुआ हादसा

गुढ़ागौड़जी कस्बे के लीला की ढाणी क्षेत्र में शुक्रवार शाम स्टेट हाईवे-37 पर हुए एक सड़क हादसे में बाइक सवार