राजस्थान में आज सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए। सुबह करीब 9.04 मिनट पर जयपुर, सीकर, झुंझुनं सहित एनसीआर के कई एरिया में 10 सेकेंड तक धरती हिली। हालांकि, भूकंप का केंद्र हरियाणा के झज्जर में था।
मौसम केन्द्र के मुताबिक भूकंप की तीव्रता रिएक्टर स्केल पर 4.4 रही। केन्द्र जमीन से 10 किलोमीटर अंदर था। हालांकि तीव्रता कम होने के कारण नुकसान की आशंका काफी कम है।
इसी साल फरवरी में राजस्थान के अलग-अलग इलाकों में भूकंप आया था। हालांकि, इसकी तीव्रता भी काफी कम थी।
मौसम विज्ञान केंद्र ने गुरुवार सुबह एनसीआर में आए भूकंप की स्थिति के बारे में बताया है।
बीकानेर में आया था 3.6 तीव्रता का भूकंप
बीकानेर में भूकंप के दौरान एक सीसीटीवी में कुछ इस तरह की इमेज नजर आई थी।
जालोर में भी हिलने लगी थी धरती
सिरोही में फरवरी को आए भूकंप से जान-माल का कोई नुकसान नहीं हुआ था।
