सीकर जिले के कई इलाकों में बुधवार रात 8 से गुरुवार (आज) सुबह करीब 8 बजे तक रुक-रुक कर तेज बारिश का दौर जारी रहा। सबसे ज्यादा बारिश फतेहपुर (सीकर) में 90 एमएम रिकॉर्ड की गई। फतेहपुर में इस बारिश के चलते छतरिया बस स्टैंड पर सुबह तक पानी की निकासी नहीं हो सकी। यहां चार से पांच फीट तक पानी भर गया। जलभराव के बीच लोगों ने नाव भी चलाई।
यहां एक बस और कार पानी में फंस गई। इन्हें सुबह पुलिस की मदद से निकाला जा सका। बस स्टैंड पर कई दुकानों में पानी घुस गया। फतेहपुर में मंडावा अंडरपास पर जलभराव होने के चलते वहां बैरिकेड लगाकर वाहनों की आवाजाही बंद की गई।
सीकर जिले के फतेहपुर में छतरिया बस स्टैंड इलाके में बारिश के चलते जलभराव के बीच स्थानीय लोगों ने नाव भी चलाई।
121 फीसदी ज्यादा बरसात उधर, मौसम विभाग ने गुरुवार (आज) को जयपुर, अजमेर, कोटा, सीकर सहित 27 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। 11 जुलाई से तेज बारिश होने की संभावना जताई है। प्रदेश में मानसून के इस सीजन में 1 जून से 8 जुलाई तक औसत से 121 फीसदी ज्यादा बरसात हो चुकी है। बुधवार को बीकानेर, श्रीगंगानगर, चूरू, हनुमानगढ़ जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हुई थी।
कार में फंसी महिला का रेस्क्यू…
सीकर के फतेहपुर में गुरुवार सुबह 10 बजे पानी के बीच कार फंस गई। जिसके रेस्क्यू के लिए पुलिस को बुलाना पड़ा।
कोतवाली पुलिस और नगर परिषद की टीम ने ट्रैक्टर की मदद से रेस्क्यू किया।
पुलिस कर्मी ट्रैक्टर पर बैठकर मौके पर पहुंचा और कार से महिला को सकुशल बाहर निकालकर ट्रैक्टर पर बैठाया।
