जयपुर(सुनील शर्मा) सहकारी समितियों व किसानों को उच्च गुणवत्ता के बीज उपलब्ध करवाये जाने तथा जैविक उत्पादों के विपणन हेतु राजस्थान राज्य क्रय-विक्रय सहकारी संघ (राजफेड) द्वारा भारतीय बीज सहकारी समिति लि.(BBSSL) एवं राष्ट्रीय सहकारी ऑर्गेनिक्स लि (NCOL) के साथ एमओयू किया गया है।बुधवार को राजफेड कार्यालय में एमओयू की प्रक्रिया सम्पन्न हुई।इन एमओयू का लाभ आगामी दिनों में किसानों एवं सहकारी समितियों से जुड़े सदस्यों को प्रत्यक्ष तौर पर मिलेगा।
सहकारिता राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गौतम कुमार दक के नेतृत्व तथा सहकारिता विभाग की प्रमुख शासन सचिव एवं रजिस्ट्रार,सहकारी समितियां मंजू राजपाल के निर्देशन में राज्य में ‘सहकार से समृद्धि’ की पहलों को बेहतर रूप में क्रियान्वित किया जा रहा है।मंत्री दक एवं राजपाल की मंशा के अनुरूप हुए इन एमओयू से सहकारिता के क्षेत्र में जैविक उत्पादों के विपणन,किसानों को उच्च गुणवत्ता के बीज एवं आजीविका के बेहतर अवसर उपलब्ध करवाने तथा बाजार तक कृषक समूहों की पहुंच बढ़ाने में सहायता मिलेगी।एनसीओएल के साथ एमओयू से बासमती चावल,धान,गेहूं, दालें,शहद,मिलेट्स एवं औषधीय उत्पादों आदि के लिए विपणन के बेहतर अवसर उपलब्ध होंगे।
राजफेड की ओर से प्रबंध संचालक टीकम चन्द बोहरा ने करार पर हस्ताक्षर किये जबकि,भारतीय बीज सहकारी समिति लि.की ओर से इंस्टीट्यूशनल हैड श्री परमवीर यादव एवं राष्ट्रीय सहकारी ऑर्गेनिक्स लि.की ओर से को-ऑपरेटिव हैड विनीत कुमार ने एमओयू पर हस्ताक्षर किए।उल्लेखनीय है कि राज्य में जैविक उत्पादों का विपणन एनसीओएल के माध्यम से एवं उच्च गुणवत्ता के बीज बीबीएसएसएल के माध्यम से उपलब्ध करवाने के लिए राज्य सरकार द्वारा राजफेड को नोडल एजेंसी नामित किया गया है।राज्य में अब तक 2,700 से अधिक सहकारी समितियों द्वारा भारतीय बीज सहकारी समिति लि.एवं लगभग 217 सहकारी समितियों द्वारा राष्ट्रीय सहकारी ऑर्गेनिक्स लि.की सदस्यता ली जा चुकी है।
राजफेड के महाप्रबंधक अमित शर्मा एवं सहकार से समृद्धि के कंसल्टेंट आर.एस. जोधा सहित अन्य अधिकारी इस अवसर पर उपस्थित रहे।
