Home » राजस्थान » कोटपूतली में चोरी के पांच आरोपी गिरफ्तार:5 लाख का माल बरामद; सीसीटीवी फुटेज से पकड़े गए चोर

कोटपूतली में चोरी के पांच आरोपी गिरफ्तार:5 लाख का माल बरामद; सीसीटीवी फुटेज से पकड़े गए चोर

कोटपूतली पुलिस ने एक सूने मकान में हुई चोरी का मामला सुलझा लिया है। पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे 5 लाख रुपए का चोरी का सामान बरामद किया है।

वार्ड नंबर 20 मोहल्ला बाछड़ी निवासी कैलाश गुप्ता ने 8 जुलाई को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि व्यापार के सिलसिले में परिवार के साथ बाहर गए थे। इसी दौरान चोरों ने उनके घर के ताले और शटर तोड़कर चोरी की।

चोरों ने घर से 4 सिलेंडर, एलईडी टीवी, इन्वर्टर, बैटरी, मोटर, स्टार्टर, 50 हजार रुपए नकद, एसी, सोने-चांदी के जेवर, बर्तन और कपड़े चुरा लिए थे। एसएचओ राजेश शर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से चोरों की पहचान की।

पुलिस ने कस्बे से सुरेश उर्फ बच्चा (30), नागाजी की गौर से राहुल उर्फ पन्या (24), शाहपुरा से राहुल (23), प्रागपुरा से विक्की (26) और बामनवास से विक्रम (30) को गिरफ्तार किया है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Poola Jada

Top Headlines

टेंपोट्रेक्स की टक्कर से बाइक सवार की मौत:गुढ़ागौड़जी में स्टेट हाईवे-37 पर हुआ हादसा

गुढ़ागौड़जी कस्बे के लीला की ढाणी क्षेत्र में शुक्रवार शाम स्टेट हाईवे-37 पर हुए एक सड़क हादसे में बाइक सवार