Home » राजस्थान » नारनौल में अवैध हथियार के साथ युवक काबू:देसी पिस्टल- कारतूस बरामद, पेंट की जेब में रख घूम रहा था, नहीं दिखा सका लाइसेंस

नारनौल में अवैध हथियार के साथ युवक काबू:देसी पिस्टल- कारतूस बरामद, पेंट की जेब में रख घूम रहा था, नहीं दिखा सका लाइसेंस

महेद्रगढ़ के नारनौल में पुलिस ने एक युवक को देसी पिस्टल और एक जिंदा कारतूस समेत गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी युवक को पकड़कर उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज कर किया है।

पुलिस की सीआईए टीम महेंद्रगढ़ को फोन पर सूचना मिली थी कि गांव रामबास का जोगेंद्र सिंह उर्फ गोलियां अवैध हथियार लेकर घूम रहा है। वह गांव के मुख्य द्वार के पास नारनौल रोड पर कहीं जा रहा है। अगर रेड की जाए तो वह काबू आ सकता है।

सूचना के आधार पर पुलिस ने एक पार्टी तैयार की गई। जिसके बाद बताए गए स्थान पर छापा मारा गया। वहां पर एक युवक काली शर्ट तथा जिंस में खड़ा हुआ नजर आया। शक के आधार पर पुलिस ने युवक को काबू किया। जिसके बाद उसका नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम जोगेंद्र सिंह बताया।

उसकी तलाशी लेने पर उसकी पेंट की जेब से एक देसी पिस्टल तथा कारतूस बरामद हुआ। जब उससे इन दोनों का लाइसेंस मांगा गया तो वह लाइसेंस नहीं दिखा पाया। जिस पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ पुलिस ने सदर थाना में मामला दर्ज किया है।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Poola Jada

Top Headlines

टेंपोट्रेक्स की टक्कर से बाइक सवार की मौत:गुढ़ागौड़जी में स्टेट हाईवे-37 पर हुआ हादसा

गुढ़ागौड़जी कस्बे के लीला की ढाणी क्षेत्र में शुक्रवार शाम स्टेट हाईवे-37 पर हुए एक सड़क हादसे में बाइक सवार