Poola Jada
Home » राजस्थान » ज्वेलरी शॉप पर चोरी करने वाले भाई-बहन निकले:आरोपी बहन गिरफ्तार, वांटेड भाई की तलाश जारी, 7 दिन पहले ऋषभदेव थाना क्षेत्र की घटना

ज्वेलरी शॉप पर चोरी करने वाले भाई-बहन निकले:आरोपी बहन गिरफ्तार, वांटेड भाई की तलाश जारी, 7 दिन पहले ऋषभदेव थाना क्षेत्र की घटना

उदयपुर के ऋषभदेव थाना क्षेत्र में 7 दिन पहले ज्वेलरी शॉप पर ग्राहक बनकर आए भाई-बहन में से पुलिस ने आरोपी बहन को गिरफ्तार कर लिया है। थानाधिकारी भरतसिंह राजपुरोहित ने बताया कि आरोपी महिला लीलाबाई निवासी नीमच को गिरफ्तार किया है। चोरी किए 6 ग्राम के सोने के टॉप्स उसके भाई प्रकाश के पास हैं जिसे लेकर वह फरार है।

पुलिस की टीमें उसकी तलाश में जुटी है। थानाधिकारी ने बताया कि प्रकाश कुछ थानों का वांटेड है इसके खिलाफ पूर्व में ऐसे मामले दर्ज हैं। दोनों भाई-बहन घर से 300 से 400 किमी दूर अनजान शहर को वारदात के लिए चुनते थे। ताकि वहां उन्हें कोई पहचान नहीं पाए। फिर किसी ज्वेलरी शॉप पर कस्टमर बनकर जाते। इनमें से एक दुकानदार को बातों में उलझाकर ध्यान भटकाता और दूसरा उसी वक्त ज्वैलरी पार कर लेता।

दोनों भाई-बहन घर से 300 से 400 किमी दूर अनजान शहर को वारदात के लिए चुनते थे।
दोनों भाई-बहन घर से 300 से 400 किमी दूर अनजान शहर को वारदात के लिए चुनते थे।

शक होने पर सीसीटीवी देखा, तो टॉप्स गायब मिले घटना 13 अगस्त को ऋषभदेव के बॉम्बे मार्केट स्थित केसरी ज्वेलर्स की है। जहां दोनों भाई-बहन ने पहुंचकर दुकान को सोने के टॉप्स दिखाने को कहा। करीब आधे घंटे तक दोनों टॉप्स देखते रहे। इस दौरान दुकान का ध्यान भटकाकर दो जोड़ी सोने के टॉप्स चुरा लिए।

दोनों ने दुकान से कुछ नहीं खरीदा और वापस खरीद के लिए आने की बात कहकर रवाना हो गए। दुकान ने कुछ देर बार जब टॉप्स की संख्या चेक की तो उसमें दो जोड़ी गायब मिले। शक होने पर उसने अपनी दुकान में सीसीटीवी फुटेज चे​क किया तो पूरे मामला का खुलासा हुआ।

महिला ने चालाकी से टॉप्स बैग में रख लिए थे दुकान मालिक मानव पंचाल के अनुसार महिला जब टॉप्स देख रही थी, तभी उसका खुद का बैग हाथ में था, जिसमें उसने दो जोड़ी टॉप्स रख लिए। बाद में गहनों का मिलान किया तो उसमें टॉप्स गायब मिले।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Poola Jada

Top Headlines

टेंपोट्रेक्स की टक्कर से बाइक सवार की मौत:गुढ़ागौड़जी में स्टेट हाईवे-37 पर हुआ हादसा

गुढ़ागौड़जी कस्बे के लीला की ढाणी क्षेत्र में शुक्रवार शाम स्टेट हाईवे-37 पर हुए एक सड़क हादसे में बाइक सवार