मूंडवा में मंगलवार दोपहर खजवाना जाने वाले स्टेट हाईवे 39 पर एक महिला को थार जीप ने टक्कर मार दी। महिला सड़क किनारे चल रही थी। हादसे में महिला की मौत हो गई। पुलिस ने शव को मॉर्च्युरी में रखवाया है।
पुलिस ने बताया-घटना की सूचना मिलते ही एंबुलेंस से समदु (50) पत्नी रामचंद्र को मूंडवा अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर परिजन और समाज के लोग भी अस्पताल पहुंचे

आरएलपी नेता सुभाष कंदोई, पूर्व पालिका अध्यक्ष घनश्याम सदावत, रामप्रसाद डाबी, गंगाराम बावरी, भंवरलाल मुण्डेल सहित कई लोगों ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। बावरी समाज के लोगों ने मृतका के परिजनों को उचित मुआवजा दिलवाने और वाहन मालिक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की। अपनी मांगों को लेकर समाज के लोग अस्पताल में धरने पर बैठ गए। इधर, हादसे के बाद थार ड्राइवर गाड़ी को लेकर थाने पहुंच गया। जिसके बाद पुलिस ने गाड़ी को जब्त कर लिया। थार ड्राइवर ने 3 लाख रुपए देने का आश्वासन दिया है।





