अक्टूबर से कई बड़े बदलाव लागू हुए हैं, जो आम लोगों के जीवन को प्रभावित करेंगे। आज से अस्पतालों की ओपीडी, स्कूलों और ट्रेनों के समय में बदलाव किया गया है। साथ ही, एलपीजी सिलेंडर के दाम भी बढ़ गए हैं।
हॉस्पिटल्स की ओपीडी का नया समय
राजस्थान के सरकारी अस्पतालों में ओपीडी का समय अब सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक होगा। रविवार और सरकारी छुट्टियों पर ओपीडी सुबह 9 से 11 बजे तक खुलेगी। यह बदलाव सर्दियों को ध्यान में रखते हुए 31 मार्च तक लागू रहेगा।

स्कूलों का समय बदला
प्रदेश के सरकारी स्कूल अब सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक चलेंगे। दो पारियों वाले स्कूलों में पहली पारी सुबह 7:30 से दोपहर 12:30 बजे और दूसरी पारी दोपहर 12:30 से शाम 5:30 बजे तक होगी।
इन ट्रेनों का समय बदला
उत्तर पश्चिम रेलवे ने चार ट्रेनों के समय में बदलाव किया है। जोधपुर डीआरएम अनुराग त्रिपाठी ने बताया, बाड़मेर-गुवाहाटी एक्सप्रेस, बाड़मेर-जोधपुर पैसेंजर, बाड़मेर-दिल्ली सराय रोहिल्ला मालानी सुपरफास्ट और जोधपुर-दिल्ली सराय रोहिल्ला सालासर सुपरफास्ट के समय में परिवर्तन किया गया है। सर्दियों को देखते हुए समय में परिवर्तन किया गया है।

कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम बढ़े
आज से 19 किलोग्राम के कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम 15 रुपए बढ़ गए हैं। राजस्थान एलपीजी डिस्ट्रीब्यूटर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष दीपक गहलोत ने बताया कि अब यह सिलेंडर 1608.50 रुपए की जगह 1623.50 रुपए में मिलेगा। घरेलू सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है। इससे पहले सितंबर में 51 रुपए, अगस्त में 34 रुपए, जुलाई में 58 रुपए, मई में 24.50 रुपए, अप्रैल में 40.50 रुपए, जनवरी में 14.50 रुपए और फरवरी में 6 रुपए की कटौती की गई थी।

