Poola Jada
Home » राजस्थान » ऑपरेशन ऑप्स खुलासा की बड़ी कामयाबी: ₹16 लाख की केबल चोरी का पर्दाफ़ाश

ऑपरेशन ऑप्स खुलासा की बड़ी कामयाबी: ₹16 लाख की केबल चोरी का पर्दाफ़ाश

संपत्ति संबंधी अपराधों पर लगाम लगाने के लिए पुलिस द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान ऑप्स खुलासा के तहत बाड़मेर ग्रामीण पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने सुरा सरहद में स्थित एक विंड टॉवर से ₹16 लाख मूल्य के केबल तार चोरी की वारदात का कुछ ही घंटों में खुलासा करते हुए सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है। चोरी में इस्तेमाल किया गया एक बिना नंबरी बोलेरो वाहन और चुराए गए तांबे के तार बरामद कर लिए गए हैं।
ज़िला पुलिस अधीक्षक नरेन्द्र सिंह मीना के निर्देशानुसार एएसपी जसाराम बोस और सीओ रमेश शर्मा के सुपरविजन में यह कार्रवाई की गई। घटना के सम्बंध में पावर प्रोटेक्शन सिक्योरिटी सर्विस के सुपरवाइजर सतवीर सिंह राजपुत ने पुलिस क रिपोर्ट दी कि 01 और 02 अक्टूबर की मध्यरात्रि को महादेव नगर नांद स्थित विंड टॉवर नंबर 172 पर अज्ञात चोरों ने अनाधिकृत रूप से प्रवेश कर ऊपर लगे कॉपर की केबल काटकर चुरा ली और गाड़ी में भरकर ले गए।
सूचना मिलते ही पुलिस चौकी विशाला के एएसआई रामाराम मय जाब्ता ने तुरंत कार्रवाई शुरू कर दी। बाड़मेर ग्रामीण थानाधिकारी राजुराम को तुरंत घटनास्थल पर पहुंचने के निर्देश दिए गए।
नाकाबंदी में पकड़े गए 7 आरोपी
थानाधिकारी राजुराम ने तुरंत कई टीमें बनाकर नांद से निकलने वाले रास्तों पर नाकाबंदी करवाई और इलाके में गहन तलाशी अभियान चलाया। तलाशी के दौरान पुलिस ने सुरा सरहद से एक बोलेरो गाड़ी को रोका। वाहन में सवार सात संदिग्धों को दस्तयाब कर उनसे कड़ाई से पूछताछ की गई। पूछताछ में सातों आरोपियों ने मिलकर विंड टॉवर से केबल चोरी की वारदात को अंजाम देना स्वीकार कर लिया।
पुलिस ने तत्काल सभी सात आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और उनकी निशानदेही पर चुराए गए ₹16 लाख की कॉपर केबल और वारदात में प्रयुक्त बोलेरो कैम्पर वाहन को जब्त कर लिया। यह गिरोह मुख्य रूप से जैसलमेर ज़िले के म्याजलार क्षेत्र से संचालित हो रहा था। गिरफ्तार आरोपी पदम सिंह पुत्र आम्बसिंह (26), जुंझार सिंह पुत्र अनोपसिंह (31), हिन्दु सिंह पुत्र चन्दन सिंह (19), उम्मेद सिंह पुत्र किरत सिंह (26), कल्याण सिंह पुत्र दीपसिंह (20) निवासी म्याजलार ज़िला जैसलमेर, जुंझार सिंह पुत्र नरपत सिंह (20) निवासी धोरीमन्ना और भगाराम पुत्र शम्भुराम (20) निवासी पावड़ों का तला, धनाऊ है।
पुलिस इन सभी आरोपियों से गहन पूछताछ कर रही है ताकि इस गिरोह द्वारा की गई अन्य चोरियों और उनके संभावित खरीदारों का पता लगाया जा सके।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Poola Jada

Top Headlines

गाय ले जाते तस्कर सीसीटीवी कैमरे में कैद:गाय को गाड़ी में ले गए तस्कर, पुलिस की गश्त व्यवस्था पर उठाये लोगों ने सवाल

डीग जिले के मेवात इलाके में गौ तस्करी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रहीं। आये दिन गौ तस्कर