Home » राजस्थान » जयपुर सेंट्रल जेल में मिला संदिग्ध पैकेट, गुटखा-बीड़ी-लाइटर किए बरामद:दीवार के ऊपर से अंदर फेंका था, खाली जगह पर कोठड़ी के पास से बरामद

जयपुर सेंट्रल जेल में मिला संदिग्ध पैकेट, गुटखा-बीड़ी-लाइटर किए बरामद:दीवार के ऊपर से अंदर फेंका था, खाली जगह पर कोठड़ी के पास से बरामद

जयपुर सेंट्रल जेल में एक संदिग्ध पैकेट मिलने का मामला सामने आया है। इस पैकेट में जर्दा, बीड़ी के बंडल, इयरफोन, लाइटर आदि सामान मिला। दीवार के ऊपर से पैकेट को जेल के अंदर फेंका गया था। जेल परिसर में खाली जगह पर कोठड़ी के पास पैकेट पड़ा मिला है। जेल प्रशासन की ओर से जांच के लिए लालकोठी थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है।

SHO (लालकोठी) प्रकाश राम विश्नोई ने बताया- जयपुर सेंट्रल जेल के प्रहरी सीताराम (48) ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। जेल के वार्ड नंबर-3 में सोमवार को आकस्मिक सघन तलाशी करवाई गई थी। तलाशी के दौरान वार्ड नंबर-10 में बने कोठड़ी संख्या 29-32 के खाली परिसर में एक लावारिस पैकेट पड़ा मिला। पैकेट पर खाकी कलर की टेप लिपटी हुई थी। जेल परिसर में पड़े मिले संदिग्ध पैकेट की वीडियोग्राफी करवाते हुए जांच की गई।

गुटखा, बीड़ी, इयरफोन, लाइटर मिला पैकेट को खोलने पर उसमें 5 पैकेट कुबेर जर्दा की पुड़िया, 502 पताका बीड़ी के 4 बंडल, 1 इयरफोन, 1 लाइटर, 2 काली टिकिया बट्टी जैसी मिली। जेल प्रशासन की जांच में सामने आया कि दीवार के ऊपर से पैकेट को जेल के अंदर फेंका गया है।

मोबाइल से कॉन्टैक्ट कर किसी बंदी ने जेल में नशे की सामग्री का पैकेट बंधवाकर मंगवाया है। बंदी के हाथ लगने से पहले ही जेल प्रशासन की नजर संदिग्ध पैकेट पर पड़ गई। जेल प्रशासन की ओर से जब्त पैकेट के आधार पर लालकोठी थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। पुलिस FIR दर्ज कर जेल में पैकेट मंगवाने और फेंकने वाले के बारे में पता लगा रही है।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

टेंपोट्रेक्स की टक्कर से बाइक सवार की मौत:गुढ़ागौड़जी में स्टेट हाईवे-37 पर हुआ हादसा

गुढ़ागौड़जी कस्बे के लीला की ढाणी क्षेत्र में शुक्रवार शाम स्टेट हाईवे-37 पर हुए एक सड़क हादसे में बाइक सवार