जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि अलवर जिले के बडौदामेव थाना क्षेत्र में हुए दोहरे हत्याकांड के जघन्य अपराध में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना के महज 48 घंटों के भीतर ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। यह गिरफ्तारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण डॉ. प्रियंका और वृताधिकारी लक्ष्मणगढ़ कैलाश जिंदल के सुपरविजन में थानाधिकारी बडौदामेव विजयपाल सिंह के नेतृत्व में गठित विशेष टीम द्वारा की गई।
एसपी चौधरी ने बताया कि यह घटना 09 नवंबर को ग्राम हादरहेड़ा में सामने आई। मृतकों के पुत्र मोहरपाल उर्फ पप्पू ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। शिकायत के अनुसार उसका छोटा भाई ओम प्रकाश उर्फ ओमी (26) रंगाई का काम करता है और जो शराब पीने का आदी है, 08 नवम्बर को जयपुर से गांव आया था। ओम प्रकाश ने शराब के नशे में उसी रात अपने सोते हुए माता-पिता के सिर पर किसी भारी हथियार से चोट मारकर दोनों की निर्मम हत्या कर दी और उसके बाद से फरार हो गया था।
48 घंटों में रेवाड़ी से गिरफ्तारी
घटना की गंभीरता को देखते हुए थाना स्तर पर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए अलग-अलग टीमें गठित की गईं और उन्हें संभावित ठिकानों पर रवाना किया गया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुखबिर तंत्र से मिली सूचनाओं और तकनीकी सहायता से प्राप्त इनपुट के आधार पर आरोपी का पीछा किया। कड़ी मशक्कत के बाद फरार आरोपी ओमी उर्फ ओमप्रकाश पुत्र हरियाराम जाटव को घटना के महज 48 घंटों के अंदर ही रेवाड़ी (हरियाणा) से दस्तयाब कर गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी ओमी उर्फ ओमप्रकाश के कब्जे से मृतका के पैर से निकालकर ले जाया गया एक चाँदी का कड़ा भी बरामद किया है। पुलिस अब गिरफ्तार आरोपी से जघन्य अपराध के अन्य पहलुओं और हत्या में प्रयुक्त हथियार के संबंध में गहन पूछताछ कर रही है।






