Home » राजस्थान » एक म्यूजिक ट्रैक पर 7 संभागों में होगा घूमर:दीया कुमारी ने कहा- राजस्थान की सांस्कृतिक पहचान ‘घूमर’ को मिलेगा नया वैश्विक मंच

एक म्यूजिक ट्रैक पर 7 संभागों में होगा घूमर:दीया कुमारी ने कहा- राजस्थान की सांस्कृतिक पहचान ‘घूमर’ को मिलेगा नया वैश्विक मंच

​​​​​उपमुख्यमंत्री एवं पर्यटन मंत्री दीया कुमारी बुधवार को राजस्थान पर्यटन भवन, जयपुर में समीक्षा बैठक में पहुंची। इसमें घूमर महोत्सव को लेकर तैयारियां को लेकर भी चर्चा हुई। इस मौक पर उन्होंने कहा कि राजस्थान की पारंपरिक संस्कृति और लोकनृत्य की आत्मा माने जाने वाले ‘घूमर नृत्य’ को अब नया गौरव मिलने जा रहा है।

राज्य में पहली बार ‘घूमर फेस्टिवल- 2025’ का आयोजन 19 नवम्बर 2025 को एक साथ राज्य के सातों संभाग मुख्यालयों में होगा। जयपुर, जोधपुर, बीकानेर, अजमेर, उदयपुर, कोटा और भरतपुर में एक साथ महिला प्रतिभागी इसमें हिस्सा लेती नजर आएगी।

दीया कुमारी ने कहा कि घूमर नृत्य राजस्थान की सांस्कृतिक पहचान है। इस आयोजन का उद्देश्य इस पारंपरिक लोकनृत्य को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंच पर नई पहचान दिलाना है।

इसमें घूमर महोत्सव को लेकर को लेकर भी चर्चा हुई।
इसमें घूमर महोत्सव को लेकर को लेकर भी चर्चा हुई।

जयपुर बनेगा राज्यस्तरीय आयोजन का केंद्र राज्यस्तरीय मुख्य कार्यक्रम विद्याधर नगर स्टेडियम के फुटबॉल ग्राउंड पर भव्य रूप से आयोजित किया जाएगा। यहां लाइव म्यूजिक के साथ शानदार घूमर प्रस्तुति दी जाएगी, जिसका निर्देशन गणगौर घूमर डांस अकादमी की कार्यकारी निदेशक ज्योति तोमर करेंगी। इस प्रस्तुति में अकादमी के साथ-साथ जयपुर से चयनित प्रतिभागी महिलाएं शामिल होंगी।

उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने छात्राओं, गृहिणियों, प्रोफेशनल डांसरों और कामकाजी महिलाओं से इस फेस्टिवल में बड़ी संख्या में भाग लेने की अपील की।
उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने छात्राओं, गृहिणियों, प्रोफेशनल डांसरों और कामकाजी महिलाओं से इस फेस्टिवल में बड़ी संख्या में भाग लेने की अपील की।

फ्री रजिस्ट्रेशन और ट्रेनिंग वर्कशॉप महिलाएं और 12 वर्ष से अधिक उम्र की बालिकाएं निशुल्क पंजीकरण करवा सकती हैं। राजस्थान पर्यटन विभाग की वेबसाइट ghoomar.rajasthan.gov.in पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की सुविधा उपलब्ध है। नृत्य की तैयारी के लिए सातों शहरों में फ्री वर्कशॉप्स आयोजित की जा रही हैं। जयपुर में जवाहर कला केंद्र में 11 से 16 नवम्बर तक 6 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला चल रही है।

एक समान साउंड ट्रैक पर होगा नृत्य आयोजन के लिए विशेष रूप से एक साउंड ट्रैक तैयार करवाया गया है, जिस पर सभी संभागों में प्रतिभागी महिलाएं एक साथ घूमर नृत्य करेंगी। उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने छात्राओं, गृहिणियों, प्रोफेशनल डांसरों और कामकाजी महिलाओं से इस फेस्टिवल में बड़ी संख्या में भाग लेने की अपील की। साथ ही उन्होंने दर्शकों से भी आग्रह किया कि वे पारंपरिक राजस्थानी परिधान में कार्यक्रम में शामिल होकर राजस्थान की लोकसंस्कृति का उत्सव मनाएं।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

7k Network

Top Headlines

टेंपोट्रेक्स की टक्कर से बाइक सवार की मौत:गुढ़ागौड़जी में स्टेट हाईवे-37 पर हुआ हादसा

गुढ़ागौड़जी कस्बे के लीला की ढाणी क्षेत्र में शुक्रवार शाम स्टेट हाईवे-37 पर हुए एक सड़क हादसे में बाइक सवार