Home » राजस्थान » जयपुर में चोरी-छिपे रह रही थी दो नाबालिग बहनें:6 महीने पहले घर छोड़कर थी भागी, बोली- मम्मी-पापा के झगड़े से थी परेशान

जयपुर में चोरी-छिपे रह रही थी दो नाबालिग बहनें:6 महीने पहले घर छोड़कर थी भागी, बोली- मम्मी-पापा के झगड़े से थी परेशान

जयपुर में चोरी-छिपे रह रही दो नाबालिग बहनों को मुरलीपुरा थाना पुलिस ने बुधवार को ढूंढ निकाला। वह करीब 6 महीने पहले घर छोड़कर भाग गई थी। दादी को सौंपी गई बहनों ने घर छोड़ने का कारण मम्मी-पास के आपसी झगड़े से परेशान होना बताया है।

SHO (मुरलीपुरा) वीरेन्द्र कुरील ने बताया- मुरलीपुरा की रहने वाली 16 और 17 साल की दो बहनें घर छोड़कर चली गई थी। उनके मम्मी-पापा मजदूरी का काम करते है। करीब 6 महीने पहले घर में मम्मी-पापा के बीच झगड़ा होने पर दोनों नाबालिग बहनें खाटूश्यामजी जाने की कहकर घर से निकल गई। जिसके बाद वापस घर नहीं लौटने पर परिजनों ने मुरलीपुरा थाने में दोनों नाबालिग बहनों के गायब होने को लेकर FIR दर्ज करवाई।

आखिरकार ढूंढ निकाला पुलिस के काफी तलाश के बाद भी दोनों नाबालिग बहनों का पता नहीं लगा। इस पर पुलिस ने नाबालिग बहनों के कई रिश्तेदारों के मोबाइल नंबरों की डिटेल खंगाली। मोबाइल नंबरों का एनालिसिस करने पर पुलिस को एक इनपुट मिला। इनपुट के आधार पर पुलिस टीम जामडोली के विकास नगर में चोरी-छिपे रह रही नाबालिग बहनों के घर जा पहुंची। किराए का मकान लेकर रह रही दोनों नाबालिग बहनों को ढूंढ़ पुलिस उन्हें अपने साथ ले आई।

पूछताछ में बहनों ने बताया- मम्मी-पापा के आपसी झगड़े के चलते वह परेशान हो चुकी थी। पिता शराब पीकर परेशान करते थे। शांति से जिंदगी जीने के कारण घर छोड़कर भाग गए थे। किराए पर मकान लेकर रहने के साथ जॉब कर अपना जीवन चला रहे थे। मम्मी-पापा के पास जाने से मना करने पर पुलिस ने दोनों बहनों को दादी के सुपुर्द कर दिया।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

टेंपोट्रेक्स की टक्कर से बाइक सवार की मौत:गुढ़ागौड़जी में स्टेट हाईवे-37 पर हुआ हादसा

गुढ़ागौड़जी कस्बे के लीला की ढाणी क्षेत्र में शुक्रवार शाम स्टेट हाईवे-37 पर हुए एक सड़क हादसे में बाइक सवार