नई दिल्लीः राजस्थान विधान सभा चुनाव के लिए आज भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक होने जा रही है. दिल्ली स्थित भाजपा मुख्यालय में CEC की ये बैठक होगी. शाम 6 बजे बैठक होनी है. जिसको लेकर प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह, सीपी जोशी सत्यप्रकाश जटिया, इकबाल सिंह लालपुरा, राजेंद्र राठौड़ भाजपा मुख्यालय पहुंच चुके है.
इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, जेपी नड्डा, अमित शाह, राजनाथ सिंह समेत कई अन्य नेता मौजूद रहने वाले है. इससे पहले नड्डा के आवास पर राजस्थान बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक हुई. ऐसे में संभवत है कि अब शायद ही बीजेपी किसी सांसद को मैदान में उतारे. वहीं बता दें कि आज की इस बैठक के बाद बीजेपी अपनी तीसरी सूची जारी कर सकती है.
Author: Kashish Bohra
Post Views: 124