पाकिस्तान से अपने बच्चों के साथ ग्रेटर नोएडा पहुंचीं सीमा हैदर जहां एक तरफ अपने परिवार के साथ-साथ देश के लोगों का दिल जीतने में लगी हैं. पूजा पाठ हो या धार्मिक आयोजन, सभी में शामिल हो रही हैं. हिंदू पर्वों को धूमधाम से मना रही हैं. तो दूसरी तरफ अपने बच्चों को छोड़ प्रेमी के पास पाकिस्तान पहुंचीं अंजू घूम-फिर रही हैं और खूब मौज मस्ती कर रही हैं. करवाचौथ के दिन जहां सीमा हैदर ने सचिन के लिए व्रत रखा. तो वहीं, अंजू अपने पाकिस्तानी पति नसरुल्लाह के साथ इस्लामाबाद स्थित शाहरुख खान के पैतृक मकान को देखने पहुंचीं.
बातचीत में अंजू ने बताया कि जब वो भारत में थीं तब भी उन्होंने कभी करवा चौथ का व्रत नहीं रखा. अब तो उन्होंने इस्लाम कबूल लिया है. और इस्लाम में करवा चौथ का व्रत नहीं रखा जाता. अंजू ने बताया कि वो फिलहाल नसरुल्लाह के साथ पाकिस्तान में घूमने फिर रही हैं. बुधवार को वो शाहरुख खान के पुश्तैनी मकान को देखने गई थीं. 10 दिन बाद वो भारत लौट रही हैं. इसलिए इन दिनों वो पाकिस्तान को अच्छे से देख लेना चाहती हैं.
अंजू ने बताया कि अभी भारत आने में उन्हें 10 दिन का समय लगेगा. क्योंकि पाकिस्तानी सरकार से एनओसी नहीं मिली है. एनओसी मिलने के बाद वो वापस भारत लौटेंगी. वैसे उन्होंने भारत वापसी की सभी तैयारियां कर ली हैं.