राजस्थान सरकार के कृषि मंत्री डॉ.किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि उनका बीजेपी में दम नहीं घुट रहा है। जिसका घुट रहा है उससे बात करो।
ये बात उन्होंने पूर्व मंत्री महेंद्रजीत सिंह मालवीय के बयान पर कहीं। मालवीय ने कहा था कि कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में आने के बाद उनका दम घुटता रहा है।

किसानों को पर्याप्त बिजली मिल रही कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ी ने आज अलवर मिनी सचिवालय में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। उन्होंने कहा कि प्रतिपक्ष लोगों को गुमराह करने में लगा हुआ है। अब किसानों को बिजली पर्याप्त मात्रा में मिल रही है। ट्रांसफॉर्मर भी समय पर लगे हैं।
उन्होंने कहा कि कठूमर में पानी की समस्या अधिक सामने आई है। ईआरसीपी का पानी जयसमंद में आने पर आगे गांवों तक पहुंचाया जाएगा। ईआरसीपी योजना में दो राज्य मध्यप्रदेश और राजस्थान हैं। ईआरसीपी में जितने भी पैसे की जरूरत पड़ेगी, केंद्र सरकार देगी। इसमें करीब 90 हजार करोड़ रुपए की लागत आएगी। यह पैसा भारत सरकार देगी।
रात्रि चौपाल में ग्रामीणों की समस्याओं को जाना मीणा ने बताया कि एक दिन पहले रविवार को रात्रि चौपाल की गई थी। ग्रामीणों से बात कर उनकी समस्याओं को जाना गया था। चौपाल में सीईओ ने नए और पुराने कानून की जानकारी दी।
मीणा ने कहा कि आने वाले आम बजट को देखते हुए आमजन से सलाह मांगी है। अलग-अलग वर्गों के लोगों से मिले हैं ताकि बजट में नए काम हो सकें।





