Home » राजस्थान » जयपुर में वकील का किडनैप, मारपीट कर रुपए वसूले:जिंदा छोड़ने के लिए पैसे मांगते रहे, पुलिस ने पीछा कर 7 को किया गिरफ्तार

जयपुर में वकील का किडनैप, मारपीट कर रुपए वसूले:जिंदा छोड़ने के लिए पैसे मांगते रहे, पुलिस ने पीछा कर 7 को किया गिरफ्तार

जयपुर में एक वकील का किडनैप कर फिरौती मांगने का मामला सामने आया है। वकील के साथ चलती कार में जमकर मारपीट की गई। जिंदा छोड़ने के एवज में रिश्तेदारों से डिमांड कर रुपए वसूले गए। सांगानेर थाना पुलिस ने किडनैप हुए वकील को छुड़वाते हुए सात बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से वारदात में यूज कार व उनके मोबाइल भी जब्त किए हैं। पुलिस फिलहाल गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर रही है।

डीसीपी (ईस्ट) संजीव नैन ने बताया- किडनैपिंग के मामले में आरोपी शिवराज सैनी (25), फूल सिंह सैनी (26), रवि सैनी (20), पिंटू सैनी (25), बंटी राम सैनी (24), आशीष मीणा (25) और मलकेश सैनी (24) निवासी बामनवास सवाई माधोपुर को गिरफ्तार किया है। आरोपी फूल सिंह सैनी जयपुर के महिन्द्र सेज में रहकर डीवी कंपनी में सिक्योरिटी गार्ड की जॉब करता है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से वारदात में यूज कार और सभी के मोबाइल फोन जब्त किए हैं। पुलिस फिलहाल गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर रही है।

कार टच होने पर किया किडनैप

पुलिस जांच में सामने आया है कि सवाई माधोपुर के रहने वाले सभी आरोपी जयपुर में पार्टी करने आए हुए थे। 10 जनवरी की रात वकील मानवेन्द्र सिंह अपनी कार से मानसरोवर जा रहे थे। सांगानेर इलाके में कार टच हो जाने पर आरोपी बदमाशों ने उनका पीछा किया। बचने की कोशिश में सीताबाड़ी स्थित रॉयल एवेन्यू के पास वकील मानवेन्द्र बंद गली में फंस गए। बदमाशों ने मारपीट कर जबरन वकील को अपनी कार में डालकर किडनैप कर लिया।

परिजनों से वसूले रुपए

चलती कार में वकील के साथ जमकर मारपीट की गई। धमकी देकर परिजन-रिश्तेदारों से रुपए मांगवाने का दबाव बनाया गया। क्यूआर कोड भेजकर दोस्त और पत्नी के जरिए 16 हजार रुपए वसूले गए। इसके बाद लगातार छोटे-छोटे अमाउंट में रुपए मांगने लगे। इस दौरान पुलिस कंट्रोल रूम की सूचना पर सांगानेर थानाधिकारी लिखमाराम अपनी टीम के साथ वकील की क्षतिग्रस्त मिली कार के पास पहुंच गए। परिजनों से कॉन्टैक्ट होने पर किडनैपर के वसूले के रुपए भेजने के आधार पर लोकेशन ट्रेस की गई।

पीछा किया शुरू, घेराबंदी कर पकड़ा

पुलिस टीम के लोकेशन ट्रेस करने पर लालसोट गंगापुर सिटी की मिली। पुलिस की टीम ने किडनैपर का पीछा करना शुरू किया। किडनैपर की ओर से कॉल कर परिजनों को फिरौती के लिए धमकाया गया। जिंदा छोड़ने की एवज में डिमांड की जा रही रकम को तुरंत डालने के लिए कहा गया। फिरौती देने पर जयपुर के आस-पास जिंदा छोड़कर जाने की कहा गया। पीछा करते हुए पहुंची पुलिस टीम को जयपुर के वाटिका के पास रिंग रोड की स्लिप लेन में अंधेरे में एक कार खड़ी मिली। घेराबंदी कर कार को चैक किया गया तो उसमें किडनैप एडवोकेट बदहवास हालत में पड़े मिले।

पुलिस टीम ने उन्हें सुरक्षित छुड़वाकर सातों बदमाशों को धर-दबोचा। पूछताछ में आरोपियों ने डिमांड करने के अनुसार रुपए मिलने पर फिरौती प्लानिंग करना बताया है।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

30 साल के युवक को नींद में आया हार्टअटैक, मौत:मुंबई से दोस्तों के साथ घूमने आया था राजस्थान, सुबह जगाया तो नहीं उठा

अजमेर में दोस्तों के साथ घूमने आए 30 साल के युवक को नींद में हार्ट अटैक आ गया। दोस्तों ने