सीकर की धार्मिक नगरी खाटूश्यामजी में रविवार को भीड़ के बीच देसी कट्टा लेकर घूम रहे आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से पुलिस ने देसी कट्टा भी बरामद किया है। फिलहाल पुलिस कट्टे के बारे में आरोपी से पूछताछ कर रही है।

दबिश देकर पकड़ा
थानाधिकारी पवन कुमार चौबे ने बताया कि आरोपी अखिल योगी (20) पुत्र सुरेश कुमार योगी निवासी वार्ड नंबर 10 खाटूश्यामजी को गिरफ्तार किया गया है। ह्यूमन इंटेलिजेंस से मिली सूचना के आधार पर गुणगान नगर के पीछे सिसोदिया कॉलोनी में दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस कर रही आरोपी से पूछताछ
आरोपी यह हथियार कहां से लेकर आया और क्या वारदात करने की फिराक में था, इसको लेकर अभी पूछताछ जारी है। ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए लगातार पुलिस टीम ह्यूमन इंटेलिजेंस नेटवर्क मजबूत कर रही है। जिससे कि कोई अपराधी इस तरह से हथियार लेकर नहीं घूम सके।
उद्योग नगर पुलिस ने 40 ग्राम गांजे के साथ आरोपी को पकड़ा

सीकर की उद्योग नगर थाना पुलिस ने आज एनडीपीएस एक्ट की कार्रवाई की है। SHO राजेश कुमार बुडानिया ने बताया कि आरोपी श्रवण कुमार (37) पुत्र हुक्माराम निवासी दांता को जीवन महाविद्यालय के पास रेलवे अंडरपास से गिरफ्तार किया। जिसके कब्जे से 40 ग्राम गांजा बरामद किया गया है। आरोपी सीकर में कोचिंग करने वाले स्टूडेंट्स को यह गांजा सप्लाई करने के लिए आया था।






