Home » राजस्थान » भरतपुर में बजट पूर्व संवाद में नागरिक संगठनों एवं संस्थाओं ने दिये सुझाव जिले के विकास में नहीं रहेगी कोई कमी, सुझावों को करेंगे शामिल- जल संसाधन मंत्री

भरतपुर में बजट पूर्व संवाद में नागरिक संगठनों एवं संस्थाओं ने दिये सुझाव जिले के विकास में नहीं रहेगी कोई कमी, सुझावों को करेंगे शामिल- जल संसाधन मंत्री

जल संसाधन मंत्री एवं भरतपुर जिला प्रभारी मंत्री सुरेश सिंह रावत की अध्यक्षता में भरतपुर कलेक्ट्रेट सभागार में सोमवार को बजट पूर्व संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें जिले के विभिन्न सामाजिक, नागरिक संगठनों, संस्थाओं, विभिन्न वर्गों से जुडे हितधारकों से सुझाव लिये गये।

प्रभारी मंत्री ने कहा कि सरकार सभी वर्गोंं एवं सभी क्षेत्रों के विकास के लिये संकल्पित है। हमें राजस्थान को 2047 तक देशभर में अग्रणी पायदान पर लाने के लिये मिलकर कार्य करना होगा। उन्होंने कहा कि विकसित भारत के संकल्प में विकसित राजस्थान की भी भागीदारी हो इसके लिये सभी जिलों में माननीय मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निर्देशन में जिलेवार बजट पूर्व संवाद कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार का यह तीसरा बजट फरवरी माह में आने वाला है इसमें प्रत्येक वर्ग एवं प्रत्येक क्षेत्र का ध्यान रखा जाये इसी उद्वेश्य से संवाद कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जनहितकारी एवं प्रदेश को अग्रणी राज्यों में शामिल करने वाला बजट बने, आधारभूत सुविधाओं का विस्तार हो। किसानों, युवाओं, महिलाओं के विकास के लिये संबल बने तथा औद्योगिक विकास के साथ कृषि के क्षेत्र में भी सुविधाओं का विस्तार हो इसका ध्यान रखा जायेगा।

मंत्री सुरेश सिंह रावत ने भरतपुर में पर्यटन विकास, होटल व्यवसाय को बढावा देने, खेल सुविधाओं का विस्तार, कृषि-बागवानी में अनुदान योजनाओं, किसानों के लिये सोलर पम्प सैट, फार्म पॉण्ड, जैविक खेती को बढावा, औद्योगिक विकास के लिये नवीन क्षेत्रों के संबंध में आये सुझावों को महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने चिकित्सा, शिक्षा, खेल, राजीविका, उद्यम एवं आधारभूत विकास से संबंधित विभिन्न संस्थाओं द्वारा दिये गये सुझावों को भरतपुर के लिये उपयोगी बताया।

इस अवसर पर जिला कलक्टर कमर चौधरी, आयुक्त बीडीए कनिष्क कटारिया, सीईओ जिला परिषद मृदुल सिंह सहित संबंधित विभागों के अधिकारी, विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

30 साल के युवक को नींद में आया हार्टअटैक, मौत:मुंबई से दोस्तों के साथ घूमने आया था राजस्थान, सुबह जगाया तो नहीं उठा

अजमेर में दोस्तों के साथ घूमने आए 30 साल के युवक को नींद में हार्ट अटैक आ गया। दोस्तों ने