जैसलमेर जिला प्रभारी तथा चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर ने सोमवार को जिला कलेक्ट्रेट सभागार में विभिन्न सामाजिक, औद्योगिक, पर्यटन, कृषि एवं महिला संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ बजट-पूर्व संवाद कार्यक्रम आयोजित कर उनके बहुमूल्य सुझाव प्राप्त किए।
इस अवसर पर प्रभारी मंत्री खींवसर ने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार आयोजित यह बजट-पूर्व संवाद कार्यक्रम जनभागीदारी को सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है। इसका मुख्य उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि आमजन एवं विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े संगठनों के व्यावहारिक एवं विकासोन्मुख सुझाव आगामी बजट में समाहित किए जा सकें, जिससे जिले के सर्वांगीण विकास को गति मिले।
कार्यक्रम के दौरान औद्योगिक क्षेत्र से जुड़े जुगल बोहरा ने जैसलमेर जिले के प्रसिद्ध यलो स्टोन उद्योग को प्रोत्साहन देने के लिए खनन आवंटन की प्रक्रिया सरल करने का सुझाव दिया। लघु उद्योग भारती के उमा शंकर ने जिले में एग्रो-बेस्ड इंडस्ट्रीज की स्थापना पर बल दिया, वहीं मनीष सांवल ने औद्योगिक वेस्टेज मटेरियल के वैज्ञानिक निस्तारण के लिए डम्पिंग यार्ड के लिए भूमि आवंटन का प्रस्ताव रखा।
पर्यटन क्षेत्र से जुड़े के.के. सम रिसोर्ट के कैलाश व्यास ने जैसलमेर को टूरिज्म हब के रूप में विकसित करने के लिए होटल मैनेजमेंट कोर्स प्रारम्भ करने, सम एवं आसपास के 20 किलोमीटर क्षेत्र को पर्यटन विकास के लिए खोलने एवं बिजली-पानी की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के सुझाव दिए।
इस अवसर पर पूर्व विधायक डॉ. जितेन्द्र सिंह ने गजरूप सागर को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने एवं नहरी क्षेत्र में भूमि आवंटन के अनुपात में जल आवंटन सुनिश्चित करने का सुझाव रखा। कृषि क्षेत्र से जुड़े मनोहर सिंह भाटी ने भूमि जोत की अधिकता को ध्यान में रखते हुए तारबंदी योजना के तहत 400 मीटर से अधिक क्षेत्रफल को शामिल करने का आग्रह किया। वहीं मीना परिहार ने महिला सशक्तिकरण की दिशा में ग्राम पंचायत स्तर पर सीएलएफ भवन उपलब्ध कराने एवं राजीविका महिला स्वयं सहायता समूहों के लिए ग्राम स्तर पर राजीविका मार्ट स्थापित करने का सुझाव दिया।
जैसलमेर जिला प्रभारी मंत्री खींवसर ने सभी सुझावों को गंभीरतापूर्वक सुना एवं आश्वस्त किया कि प्राप्त प्रस्तावों को संकलित कर राज्य सरकार को भेजा जाएगा, ताकि आगामी बजट में जिले की आवश्यकताओं एवं जन अपेक्षाओं के अनुरूप समुचित प्रावधान सुनिश्चित किए जा सकें।
संवाद कार्यक्रम में जैसलमेर विधायक छोटूसिंह भाटी, जिला कलक्टर प्रताप सिंह सहित विभिन्न संगठनों के पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।






