Home » राजस्थान » आर्मी परेड में बिना पास वाले दर्शकों को नहीं मिलेगी एंट्री : पुलिस आयुक्त

आर्मी परेड में बिना पास वाले दर्शकों को नहीं मिलेगी एंट्री : पुलिस आयुक्त

गुलाबी नगर जयपुर में पहली बार जगतपुरा के महल रोड पर सेना दिवस (आर्मी-डे) परेड का आयोजन किया जा रहा है। यह परेड 15 जनवरी को आयोजित होगी, जबकि 13 जनवरी को फुल ड्रेस रिहर्सल संपन्न होगी। परेड में भारतीय सेना के अनुशासन, शौर्य, वीरता एवं पराक्रम का भव्य प्रदर्शन किया जाएगा।

परेड से संबंधित दिशा-निर्देश जारी करते हुए जयपुर पुलिस आयुक्त सचिन मित्तल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में आमजन से अपील की है कि बिना पास वाले दर्शक परेड स्थल पर न पहुंचे। उन्होंने स्पष्ट किया कि बिना पास किसी भी दर्शक को किसी भी सूरत में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

पुलिस आयुक्त ने बताया कि दर्शकों को प्रवेश केवल पास के माध्यम से ही दिया जाएगा। यह पास sso.rajasthan.gov.in पर लॉग-इन कर निःशुल्क प्राप्त किए जा सकते हैं लेकिन बैठक व्यवस्था की दृष्टि से सीमित संख्या में ही ये पास जारी किये जा रहे हैं। एक पास पर एक व्यक्ति को ही प्रवेश मिलेगा। दर्शकों को पास के साथ एक वैध पहचान पत्र लाना अनिवार्य होगा।

उन्होंने बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से दर्शकों को कोई भी अस्त्र-शस्त्र, ज्वलनशील पदार्थ, माचिस आदि साथ लाने की अनुमति नहीं होगी। सभी दर्शकों को प्रातः 8 बजे तक अपनी निर्धारित सीट/स्थान ग्रहण करने के निर्देश दिए गए हैं। प्रातः 08.30 बजे के बाद प्रवेश पूर्णतः बंद कर दिया जाएगा।

पुलिस आयुक्त ने जानकारी दी कि बैठक व्यवस्था से संबंधित सभी ब्लॉकों की सूची, उनका मानचित्र, ब्लॉकवार प्रभारी अधिकारियों की सूची तथा पार्किंग स्थलों एवं पहुंच मार्गों का विवरण उपलब्ध कराया गया है। किसी भी प्रकार की असुविधा की स्थिति में दर्शक संबंधित प्रभारी अधिकारियों से संपर्क कर सकते हैं।

उन्होंने बताया कि इस गौरवमयी सेना दिवस परेड का सीधा प्रसारण राज्य की समस्त ग्राम पंचायतों में भी किया जाएगा। कार्यक्रम की सुरक्षा एवं सफल आयोजन हेतु आमजन से सहयोग की अपील करते हुए उन्होंने कहा कि जयपुर में यह आयोजन पहली बार हो रहा है, अतः सभी नागरिक शांतिपूर्ण एवं अनुशासित ढंग से इस ऐतिहासिक पल का आनंद लें। किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल 100/112 या 7300363636 पर देने की अपील की गई है।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में स्पेशल पुलिस आयुक्त राहुल प्रकाश, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (कानून व्यवस्था) डॉ. राजीव पचार, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (प्रशासन एवं यातायात) योगेश दाधीच, उपायुक्त यातायात सुमित मेहरडा उपस्थित रहे।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

30 साल के युवक को नींद में आया हार्टअटैक, मौत:मुंबई से दोस्तों के साथ घूमने आया था राजस्थान, सुबह जगाया तो नहीं उठा

अजमेर में दोस्तों के साथ घूमने आए 30 साल के युवक को नींद में हार्ट अटैक आ गया। दोस्तों ने