Home » राजस्थान » जयपुर में DRI ने 81 करोड़ की एमडी ड्रग्स पकड़ी:सीकर हाईवे पर नाकाबंदी के दौरान कार्रवाई, सैंपलिंग के लिए एफएसएल की टीम को बुलाया

जयपुर में DRI ने 81 करोड़ की एमडी ड्रग्स पकड़ी:सीकर हाईवे पर नाकाबंदी के दौरान कार्रवाई, सैंपलिंग के लिए एफएसएल की टीम को बुलाया

राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) ने सोमवार देर रात बड़ी कार्रवाई की। डीआरआई ने स्थानीय पुलिस की मदद से सीकर हाईवे पर नाकाबंदी कर 81 करोड़ की एमडी ड्रग्स पकड़ी है। एक गाड़ी में 270 किलोग्राम एमडी ड्रग्स भरकर तस्करी के लिए ले जाई जा रही थी। डीआरआई सिक्योरिटी एजेंसियों के साथ मिलकर कार्रवाई के दौरान पकड़े गए संदिग्धों से पूछताछ कर रही है।

गाड़ी में 270 किलोग्राम एमडी ड्रग्स भरी मिली। (फोटो सोर्स- एआई जनरेटेड)
गाड़ी में 270 किलोग्राम एमडी ड्रग्स भरी मिली। (फोटो सोर्स- एआई जनरेटेड)

सूत्रों के मुताबिक, सोमवार देर रात सीकर हाईवे पर DRI की टीम ने कार्रवाई को अंजाम दिया। टीम को सूचना मिली थी कि तस्कर बड़ी मात्रा में एमडी ड्रग्स को एक गाड़ी में लोड कर ले जा रहे हैं। DRI ने देर रात स्थानीय पुलिस की मदद से सीकर हाईवे पर नाकाबंदी की।

नाकाबंदी के दौरान एक गाड़ी को घेराबंदी कर पकड़ा गया। तलाशी लेने पर उसमें 270 किलोग्राम एमडी ड्रग्स भरी मिली। टीम ने गाड़ी में सवार तस्करों को भी डिटेन किया है। सिक्योरिटी एजेंसियां स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर पकड़े गए संदिग्धों से पूछताछ कर रही हैं। इसके साथ ही एफएसएल की टीम को सैंपलिंग के लिए बुलाया गया है। जल्द ही मामले में बड़ा खुलासा किया जाएगा।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

30 साल के युवक को नींद में आया हार्टअटैक, मौत:मुंबई से दोस्तों के साथ घूमने आया था राजस्थान, सुबह जगाया तो नहीं उठा

अजमेर में दोस्तों के साथ घूमने आए 30 साल के युवक को नींद में हार्ट अटैक आ गया। दोस्तों ने