जोधपुर में एक बुजुर्ग महिला पर युवक ने गाड़ी चढ़ा दी। महिला को हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया, लेकिन इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना 10 जनवरी की रात मसूरिया की वीर दुर्गादास कॉलोनी में करीब 8.30 बजे की है। अब इस घटना का वीडियो सामने आया है।
महिला किराने की दुकान सामान लेकर लौट रही थी। इस दौरान कार ने पहले एक बाइक सवार को टक्कर मारी। फिर सामने से आ रही बुजुर्ग महिला के ऊपर चढ़ा गई। यह देख आसपास खड़े लोग इकट्ठा हुए। महिला को मथुरादास माथुर हॉस्पिटल पहुंचाया।



किराने की दुकान से सामान लेकर लौट रही थी बुजुर्ग
देवनगर थानाधिकारी सोमकरण ने बताया- 10 जनवरी को वीर दुर्गादास कॉलोनी निवासी करण शर्मा ने थाने में रिपोर्ट देकर बताया कि उसकी बड़ी माताजी भंवरी देवी (62) पत्नी घेवरराम निवासी वीर दुर्गादास कॉलोनी रात को करीब 8:30 बजे पड़ोस में स्थित किराने की दुकान से घरेलू सामान लेकर लौट रही थी। इसी दौरान एक हुंडई ईऑन कार ने टक्कर मार दी।इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
रात में ही आरोपी को पकड़ा
रिपोर्ट में करण शर्मा ने बताया- कार नरेंद्र प्रजापत चल रहा था। उसके साथ भांजा भी मौजूद था। नरेंद्र प्रजापत भी वीरू दुर्गादास कॉलोनी का ही रहने वाला है। जो घटना के बाद मौके से भागकर पास में स्थित अपने घर चला गया था।
मृतका के बेटे महेन्द्र ने बताया कि मैं हैदराबाद में रहता हूं। यहां माता-पिता रहते हैं। चार बहने हैं। परिवार में इकलौता कमाने वाला हूं।






