Home » राजस्थान » स्कूटी सवार महिला का बैग छीनकर भागा बदमाश गिरफ्तार:तीन मोबाइल चोरी करना कबूला, साथी पहले पकड़ा जा चुका

स्कूटी सवार महिला का बैग छीनकर भागा बदमाश गिरफ्तार:तीन मोबाइल चोरी करना कबूला, साथी पहले पकड़ा जा चुका

जोधपुर में स्कूटी सवार महिला का बैग छीनकर भागे बदमाश को गिरफ्तार किया गया है। मामले में एक आरोपी पहले पकड़ा गया है। दोनों को चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाना पुलिस ने पकड़ा है।

मामले में दो आरोपी पकड़े गए चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थानाधिकारी ईश्वरचंद्र पारीक ने बताया कि मामले आरोपी फरदीन खान (23) पुत्र अयूब खान, निवासी सकीना कॉलोनी, गीता भवन के पीछे, थाना प्रतापनगर सदर को गिरफ्तार किया गया है।

पूछताछ में उसने तीन मोबाइल चोरी करना स्वीकार किया है। उसके साथी आसिफ (29 ) पुत्र खलील, निवासी राजीव गांधी कॉलोनी, देवनगर, जोधपुर पहले ही पकड़ा जा चुका है।

ये था मामला 9 जनवरी को उम्मेद चौक निवासी सोनू बंसल ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रिपोर्ट में बताया था कि वह 7 जनवरी की शाम 5:45 बजे अणदाराम चौराहे के पास स्कूटी से वैशाली एवेन्यू की ओर जा रहे थे।

रास्ते में एक बाइक पर सवार दो युवक स्कूटी के आगे रखे पर्स को खींचकर भाग गए । पर्स में मोबाइल, नगदी और अन्य सामान था।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

infoverse academy

Top Headlines

30 साल के युवक को नींद में आया हार्टअटैक, मौत:मुंबई से दोस्तों के साथ घूमने आया था राजस्थान, सुबह जगाया तो नहीं उठा

अजमेर में दोस्तों के साथ घूमने आए 30 साल के युवक को नींद में हार्ट अटैक आ गया। दोस्तों ने