Poola Jada
Home » राजस्थान » बजट लक्ष्यों की प्राप्ति में संवेदनशीलता से करें अधिकारी कार्य- बारां प्रभारी मंत्री

बजट लक्ष्यों की प्राप्ति में संवेदनशीलता से करें अधिकारी कार्य- बारां प्रभारी मंत्री

बारां जिले के प्रभारी एवं ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज राज्य मंत्री ओटाराम देवासी ने सोमवार को बारां कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बजट घोषणा 2024-25 एवं 2025-26 पर विचार— विमर्श करने के साथ ही आगामी बजट के लिए जिले की महती आवश्यकताओं के बारे में आवश्यक सुझाव लिए।

मंत्री देवासी ने बैठक में पूर्व बजट घोषणाओं की समीक्षा करते हुए कहा कि सभी अधिकारी तुरंत प्रभाव से बजट घोषणाओं को पूरा करने के प्रति संवेदनशील रहें। उन्होंने कहा कि जिले के विकास व आमजन के हित में की गई बजट घोषणाओं के लक्ष्यों को शत प्रतिशत पूरा करते हुए उपलब्धि प्राप्त की जाए। बैठक में उन्होंने विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए सड़क, बिजली एवं पेयजल से संबंधित समस्याओं के पर्यवेक्षण एवं समाधान, आगामी बजट के लिए सुझाव प्राप्त करने, पूर्व बजट घोषणाओं में भूमि आवंटन तथा स्थानीय स्तर पर जारी होने वाली स्वीकृतियों जैसे डीएमएफटी, स्थानीय विकास योजनाओं के समयबद्ध क्रियान्वयन पर विस्तृत चर्चा करते हुए जानकारी ली तथा आवश्यक निर्देश प्रदान किए। इसके साथ ही पंच गौरव, डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जिला उत्थान योजना सहित विभिन्न विकास योजनाओं की प्रगति की समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

बारां प्रभारी मंत्री ने बैठक में अनुपस्थित रहने एवं कार्य में लापरवाही पर नाराजगी व्यक्त करते हुए जिला कलक्टर को पीडब्ल्यूडी के एसई हुकम चंद मीणा को चार्जशीट देने के निर्देश दिए। इसके साथ ही जल संसाधन विभाग के कार्यों में अनेक शिकायतें प्राप्त होने पर उन्होंने कार्यों की गुणवत्ता की जांच के लिए कमेटी बनाकर जांच करने के निर्देश दिए। वहीं पीडब्ल्यूडी के विभिन्न विकास कार्यों में लापरवाही बरतने वाले ठेकेदारों को भी तुरंत प्रभाव से ब्लैक लिस्टेड करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने बारां विधायक राधेश्याम बैरवा, किशनगंज विधायक ललित मीणा के सुझावों के आधार पर सभी अधिकारियों को विभागीय गतिविधियों में सामंजस्य और तेजी लाने को कहा।

बारां प्रभारी मंत्री ने बजट सुझावों के लिए साधा संवाद—
प्रभारी मंत्री ओटाराम देवासी ने मिनी सचिवालय के सभागार में आयोजित संवाद कार्यक्रम के तहत आगामी बजट में जिले की संभावित आश्यकताओं को शामिल करने के लिए सामाजिक संस्थाओं यथा एनजीओ, सिविल सोसायटी एवं उपभोक्ता फोरम के प्रतिनिधियों, कृषक, पशुपालन एवं डेयरी संगठन के प्रतिनिधियों, युवाओं, खिलाड़ियों, उद्योग एवं सेवा क्षेत्र, व्यापार कर सलाहकार एवं युवा प्रोफेशनल्स व महिला प्रतिनिधियों से जिला स्तर पर बजट सुझाव प्राप्त किए।

बैठक में उपस्थित विभिन्न संगठनों व संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने जिले की मूलभूत आवश्यकताओं व भविष्य के दृष्टिगत जिले के विकास को लेकर महत्वपूर्ण सुझाव रखे। इन सुझावों में उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए उद्यमी प्रोत्साहन की नई योजनाएं लागू करना, जीएसटी करों का सरलीकरण, मिल्क प्रोसेसिंग, नस्ल सुधार केन्द्र की स्थापना, प्राइवेट बस स्टेण्ड, रिंग रोड आदि के सुझाव प्रमुखतया प्राप्त हुए।

बारां प्रभारी मंत्री ने दिलाई नशा मुक्ति की शपथ—
जिले के प्रभारी मंत्री ओटाराम देवासी ने सोमवार को पीएम केन्द्रीय विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में बच्चों को नशा मुक्ति की शपथ दिलाई। उन्होंने कार्यक्रम में बच्चों को नशे से दूर रहने तथा अन्य को भी इसके लिए प्रेरित करने को कहा।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

30 साल के युवक को नींद में आया हार्टअटैक, मौत:मुंबई से दोस्तों के साथ घूमने आया था राजस्थान, सुबह जगाया तो नहीं उठा

अजमेर में दोस्तों के साथ घूमने आए 30 साल के युवक को नींद में हार्ट अटैक आ गया। दोस्तों ने