Poola Jada
Home » राजस्थान » जयपुर में पटरियों के पास मिला युवक का शव:ट्रेन की चपेट में आने से हुई मौत, चेहरा बिगड़ा; दोनों पैर टूटे मिले

जयपुर में पटरियों के पास मिला युवक का शव:ट्रेन की चपेट में आने से हुई मौत, चेहरा बिगड़ा; दोनों पैर टूटे मिले

जयपुर में रेलवे ट्रैक के पास एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। लहूलुहान हालत में मिली डेड बॉडी का चेहरा बिगड़ा होने के साथ दोनों पैर टूटे मिले। ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत होना माना जा रहा है।

घटना कानोता रेलवे स्टेशन से कुछ दूरी स्थित रेलवे ट्रैक पर सोमवार रात को हुई। जीआरपी थाना पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के लिए शव को SMS हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में रखवाया है।

रेलवे स्टेशन मास्टर ने दी जीआरपी को सूचना हेड कॉन्स्टेबल कमल किशोर ने बताया- कानोता रेलवे स्टेशन से कुछ दूरी पर पटरियों के पास युवक का शव पड़ा मिला। मृतक की उम्र करीब 30 साल है। सोमवार रात करीब 12:30 बजे लहूलुहान हालत में लाश देखकर कानोता रेलवे स्टेशन मास्टर ने जीआरपी को सूचना दी। जीआरपी थाना पुलिस की टीम सूचना पर मौके पर पहुंची। मौका-मुआयना करने पर प्रथमदृष्टया जांच में ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत होना प्रतीत हुआ।

SMS हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी रखवाया शव मृतक ने ब्लू कलर का लोअर और हल्के ग्रीन कलर का शर्ट पहन रखा था। उसकी हाइट 5.7 फीट, सिर के बाल काले और कलर गेहुंआ है। गले पर गहरा घाव होने के साथ ही दांत टूटे और चेहरा बिगड़ा हुआ मिला। उसके दोनों पैर भी टूटे हुए थे।

पुलिस ने मृतक की पहचान नहीं होने पर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए SMS हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी रखवाया। पुलिस मृतक की पहचान के साथ ही परिजनों की तलाश कर रही है।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

30 साल के युवक को नींद में आया हार्टअटैक, मौत:मुंबई से दोस्तों के साथ घूमने आया था राजस्थान, सुबह जगाया तो नहीं उठा

अजमेर में दोस्तों के साथ घूमने आए 30 साल के युवक को नींद में हार्ट अटैक आ गया। दोस्तों ने