Home » राजस्थान » 15 जनवरी को शहर में सेना दिवस पर सेना परेड एवं शौर्य संध्या कार्यक्रम एवं 16 जनवरी को राष्ट्रपति महोदया जयपुर की यात्रा पर रहेगी

15 जनवरी को शहर में सेना दिवस पर सेना परेड एवं शौर्य संध्या कार्यक्रम एवं 16 जनवरी को राष्ट्रपति महोदया जयपुर की यात्रा पर रहेगी

जयपुर पुलिस आयुक्त सचिन मित्तल ने बताया कि 15 जनवरी को जयपुर शहर में सेना दिवस पर सेना परेड, शौर्य संध्या कार्यक्रमों में रक्षामन्त्री भारत सरकार राजनाथ सिंह एवं सेना के प्रमुख सहित सेना के वरिष्ठ अधिकारियों का आगमन रहेगा साथ ही 16 जनवरी को महामहिम राष्ट्रपति महोदया द्रौपदी मुर्मू जयपुर की यात्रा पर रहेगी। जयपुर पुलिस द्वारा इन कार्यक्रमों एवं यात्राओं के सफल संचालन के लिए यातायात को समानान्तर मार्गों पर डाइवर्ट किया जायेगा साथ ही इससे अनकों मार्गों पर ट्रैफिक प्रभावित रहने की संभावना है। साथ ही इन कार्यक्रमों के मध्यनजर पुलिस के सुरक्षा एवं यातायात प्रबंधन को लेकर विशेष प्रयास किये जा रहे है।

इन कार्यक्रमों को मध्यनजर शहरवासियों से जयपुर पुलिस की अपील है कि 15 व 16 जनवरी को अनावश्यक प्रस्तावित यात्रा मार्गो एवं कार्यक्रम स्थलों पर न निकले अगर अतिआवश्यक हो तो यातायात पुलिस द्वारा बताया वैकल्पिक मार्गों को उपयोग करें।

आर्मी-डे परेड 2026 महल रोड (जगतपुरा) पर यातायात व्यवस्था

महल रोड जगतपुरा जयपुर पर आर्मी डे के उपलक्ष्य में आर्मी डे परेड- 2026 का आयोजन दिनांक 15.01.2026 किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में अनेक प्रतिरक्षित एवं गणमान्य व्यक्ति, सैन्य बल के अधिकारी एवं जवान तथा बड़ी संख्या में आम नागरिक सम्मिलित होंगे।
आर्मी डे परेड का पूर्वाभ्यास दिनांक 1 जनवरी 2026 से आयोजन दिवस दिनांक 14.01.2026 तक महल रोड पर एनआरआई चौराहा से बोम्बे हॉस्पिटल चौराहा (जगतपुरा) तक किया जा रहा है। यातायात के सुगम संचालन हेतु निम्नलिखित वैकल्पिक व्यवस्थाएं जा रही हैः-

1. आर्मी डे परेड के पूर्वाभ्यास एवं तैयारियों के मध्यनजर प्रातः 5 बजे से दोपहर 1 बजे तक एनआरआई चौराहा से बॉम्बे हॉस्पीटल चौराहा तक महल रोड (जगतपुरा) पर सामान्य यातायात सामान्य यातायात का संचालन बंद (निषेध) किया गया है।
2. एनआरआई चौराहा से बॉम्बे हॉस्पीटल चौराहा तक महल रोड (जगतपुरा) पर सामान्य यातायात के संचालन निषेध होने के कारण दाएं एवं बाईं तरफ रहने वाले स्थानीय निवासी अपने गणतव्य स्थान पर आवागमन हेतु महल रोड के समानान्तर मार्गो का प्रयोग कर सकेंगे।
3. खाटूश्याम सर्किल से एनआरआई चौराहा, अक्षयपात्र की तरफ जाने वाले सामान्य यातायात को एनआरआई चौराहा से डायवर्ट कर हल्दीघाटी मार्ग, वीआईटी रोड पर संचालित किया जा रहा है।
4. विधाणी चौराहा की तरफ से बॉम्बे हॉस्पीटल, अक्षयपात्र की तरफ जाने वाले सामान्य यातायात को बॉम्बे हॉस्पीटल चौराहा से डायवर्ट कर केन्द्रीय विहार मार्ग पर संचालित किया जा रहा है।
5. यातायात का अत्यधिक दबाव होने पर विधाणी चौराहा की तरफ से बॉम्बे हॉस्पीटल की तरफ जाने वाले सामान्य यातायात को विधाणी चौराहे से डायवर्ट कर महात्मा गांधी रोड की तरफ संचालित किया जाएगा।
6. राणा सांगा मार्ग से अक्षयपात्र चौराहा महल रोड की तरफ जाने वाले सामान्य यातायात को द्वारकापुरा सर्किल/गौतम बुद्व सर्किल से डायवर्ट कर समानान्तर मार्गों पर संचालित किया जाएगा।
7. गोनेर मार्ग से अक्षयपात्र चौराहा महल रोड की तरफ जाने वाले सामान्य यातायात को डी-मार्ट सर्किल से डायवर्ट कर समानान्तर मार्गों पर संचालित किया जाएगा।
8. एनआरआई चौराहा से बॉम्बे हॉस्पीटल चौराहा तक महल रोड पर खुलने वाले आवासीय कॉलोनी गेट एवं छोटे रास्ते से किसी भी प्रकार का यातायात नहीं आ सकेगा।
9. कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाले आमजन के वाहन हल्दीघाटी मार्ग एवं राणा सांगा मार्ग से निर्धारित पार्किंग स्थल पर पार्क कर सकेंगे।

 

15.01.2026 सांय 04.00 बजे से शोर्य संध्या कार्यक्रम का आयोजन सवाई मानसिंह स्टेडियम, जयपुर में किया जाना प्रस्तावित है जिसकी यातायात व्यवस्था इस प्रकार है-

1. यूनिवर्सिटी गेट की तरफ से यूनिवर्सिटी मोड टोंक रोड़ की तरफ आने वाले सामान्य यातायात को जनता स्टोर से डायवर्ट कर समानान्तर मार्गो से निकाला जायेगा।
2. टोंक रोड पर चलने वाले यातायात को वाहनो का अत्यधिक दबाव होने की स्थिति में कार्यक्रम में आने वाले वाहनों के अलावा सामान्य यातायात को गांधीनगर मोड़ से गांधी सर्किल की तरफ एवं आर.बी.आई. कट से गणेश मंदिर की तरफ डायवर्ट किया जायेगा।
3. वाहनो का अत्यधिक दबाव होने की स्थिति में जे.डी.ए. चौराहा से रामबाग चौराहा की तरफ आने वाले यातायात को कार्यक्रम में आने वाले वाहनों के अलावा जे.डी.ए. चौराहा से गांधी सर्किल/त्रिमूर्ति सर्किल की तरफ डायवर्ट किया जायेगा।
4. वाहनो का अत्यधिक दबाव होने की स्थिति में 22 गोदाम एवं स्टैच्यू सर्किल से पोलो सर्किल की तरफ आने वाले यातायात को कार्यक्रम में आने वाले वाहनों के अलावा 22 गोदाम से सहकार मार्ग एवं स्टैच्यू सर्किल से पृथ्वीराज रोड पर डायवर्ट कर संचालित किया जायेगा।
5. वाहनो का अत्यधिक दबाव होने की स्थिति में सहकार मार्ग से विधानसभा की तरफ आने वाले यातायात को कार्यक्रम में आने वाले वाहनों के अलावा डायवर्ट कर सहकार मार्ग पर संचालित किया जायेगा।
6. कार्यक्रम के दौरान रोड़वेज बसो का आवागमन नारायण सिंह तिराहे, पृथ्वीराज टी. पोंईट, पृथ्वीराज रोड, स्टेच्यू सर्किल, पार्क प्राईम, चोमू हॉउस चौराहा से रहेगा।
7. कार्यक्रम के दौरान गांधी नगर मोड़ से नारायण सिंह तिराहा तक टोंक रोड़, रामबाग सर्किल से 22 गोदाम सर्किल तक भवानी सिंह रोड़, स्टेच्यू सर्किल से विधानसभा तिराहा तक जनपथ, विधानसभा तिराहा से फ्रुट मण्डी कट, टोंक रोड तक पंकज सिंघवी मार्ग पर सभी प्रकार के वाहनों की पार्किग निषेध रहेगी।

 

जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल का आयोजन होटल क्लार्क आमेर जयपुर में दिनांक 15.01.2026 से 19.01.2026 तक किया जाना प्रस्तावित है-

जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल कार्यक्रम में देश एवं विदेश से साहित्यकार, लेखक, विशिष्ट, अति विशिष्ट व्यक्ति एवं अत्यधिक संख्या में आमनागरिको के भाग लेने की सम्भावना है। कार्यक्रम के दौरान यातायात के सुगम एवं सुरक्षित संचालन हेतु यातायात व्यवस्था निम्न प्रकार रहेगीः-

1. कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाले व्यक्तियो के वाहनो की पार्किग निर्धारित पार्किग स्थल पार्किग-1 (श्री विहार कॉलोनी कट के पास खाली भू-खण्ड) में पार्क किये जा सकेंगे।
2. कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाले व्यक्तियो के वाहनो की पार्किग निर्धारित पार्किग स्थल पार्किग-2 (पंचशील एनक्लेव कट के पास खाली भू-खण्ड) में पार्क किये जा सकेंगे।
3. कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाले व्यक्तियो के वाहनो की पार्किग निर्धारित पार्किग स्थल पार्किग-3 (गोकुल वाटिका के पास खाली भू-खण्ड) में पार्क किये जा सकेंगे।
4. कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाले व्यक्तियो के वाहनो की पार्किग निर्धारित पार्किग स्थल पार्किग-4 (जवाहर सर्किल के पास कोने पर जगतपुरा कट के पास खाली जमीन) में पार्क किये जा सकेंगे।
5. ओला उबर के लिए पिक एण्ड ड्रॉप पाईन्ट होटल क्लार्क आमेर मैन गेट से पहले एवं बाद में 20 मीटर की दूरी पर रहेगा। ये वाहन जवाहर सर्किल की तरफ से सर्विस लेन में प्रवेश करेगें एवं निकास एस.एल. कट की तरफ सर्विस लेन से रहेगा।
6. श्री पंचशील एनक्लेव कट से होटल क्लार्क आमेर के मध्य सर्विस लेन में आवासीय कॉलोनी में रहने वाले निवासियो के वाहनों के अतिरिक्त सभी प्रकार का यातायात प्रतिबन्धित रहेगा।
7. एस.एल. कट से होटल क्लार्क आमेर की तरफ सर्विस लेन में यातायात प्रतिबन्धित रहेगा।
8. एस.एल. कट से जवाहर सर्किल के मध्य (होटल क्लार्क आमेर की तरफ) सर्विस लेन, मुख्य जवाहर लाल नेहरु मार्ग पर सभी प्रकार के वाहनो की पार्किग निषेध रहेगी।
9. आपातकालीन सेवाओं के वाहनो का आवागमन निर्बाध रहेगा।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

7k Network

Top Headlines

30 साल के युवक को नींद में आया हार्टअटैक, मौत:मुंबई से दोस्तों के साथ घूमने आया था राजस्थान, सुबह जगाया तो नहीं उठा

अजमेर में दोस्तों के साथ घूमने आए 30 साल के युवक को नींद में हार्ट अटैक आ गया। दोस्तों ने