जयपुर यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे द्वारा जोधपुर-बेंगलुरु-जोधपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस का रानी स्टेशन पर प्रायोगिक आधार पर आगामी आदेशों तक ठहराव दिया गया है। इस रेलगाड़ी का मंगलवार से रानी रेलवे स्टेशन पर ठहराव शुरू हो गया है।
पाली जिला प्रभारी एवं नगरीय विकास मंत्री झाबर सिंह खर्रा और पशुपालन मंत्री जोराराम कुमावत ने हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को जोधपुर के लिए रवाना किया।
उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल कि इस ट्रेन संख्या 16534, बेंगलुरु-जोधपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस 13 जनवरी, मंगलवार को रानी स्टेशन पर सुबह 10.54 बजे पहुंची, जिसे दोनों मंत्रियों ने 10.56 बजे हरी झंडी दिखाकर जोधपुर के लिए रवाना किया। ट्रेन संख्या 16533, जोधपुर-बेंगलुरु साप्ताहिक एक्सप्रेस 14 जनवरी से रानी स्टेशन पर सुबह 8.42 बजे आगमन एवं 8.44 बजे प्रस्थान करेगी। उक्त ठहराव के अतिरिक्त संबंधित ट्रेन के अन्य सभी स्टेशनों पर आगमन एवं प्रस्थान समय में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है। इसके साथ ही ट्रेन में आवागमन हेतु रानी स्टेशन से प्रस्थान व आगमन का रिजर्वेशन प्रारंभ कर दिया गया है।
मंत्री झाबर सिंह ने रेल मंत्री का जताया आभार—
सभा को संबोधित करते हुए मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने रानी स्टेशन पर 11वीं एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव के लिए रेल मंत्री अश्विनी कुमार वैष्णव का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि पिछले 65 वर्षों में जो विकास नहीं हो पाया, वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में साकार हुआ है। खर्रा ने यह भी कहा कि देश के 100 वर्ष पूर्ण होने तक भारत को हर क्षेत्र में अग्रणी राष्ट्र बनाया जाएगा।
प्रवासियों को आवाजाही में होगी सुविधा
कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत ने इस ठहराव का श्रेय रेल मंत्री अश्विनी कुमार वैष्णव और पाली सांसद पी.पी. चौधरी को दिया। उन्होंने कहा कि इस सुविधा से दक्षिण भारत में रहने वाले राजस्थान के प्रवासियों को आवागमन में आसानी होगी। कुमावत के अनुसार, यह ठहराव क्षेत्र के आर्थिक-सामाजिक विकास को भी गति देगा।
इस अवसर पर रानी क्षेत्र के जनप्रतिनिधी और नागरिक बड़ी संख्या में मौजूद रहे।






