सीकर जिले के दादिया थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक कुत्ते को गोली मारकर मार डालने की घटना सामने आई है। कुत्ते के शव का पोस्टमॉर्टम पूरा हो चुका है, और एक युवक ने इस मामले में पुलिस में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस कई संदिग्धों से पूछताछ कर रही है।
यह घटना दादिया थाना इलाके के रामनगर गांव की है। मंगलवार शाम को सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो से पुलिस को जानकारी मिली कि एक कुत्ते का शव पड़ा हुआ है, जिसके शरीर से खून बह रहा था। सूचना मिलते ही दादिया थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और जांच की। वहां कुत्ते के शव पर गोली लगने के निशान साफ दिखाई दे रहे थे, और उन जगहों से खून निकल रहा था।

दरअसल रामनगर में राजेंद्र और सुरेंद्र दो सगे भाईयों के मकान हैं। जिनके परिवार के सदस्यों ने बताया कि कुत्ता लहूलुहान हालत में दौड़ता हुआ आया और थोड़ी देर बाद ही उसकी मौत हो गई।
रामनगर में रहने वाले दो सगे भाई राजेंद्र और सुरेंद्र के मकानों के पास यह घटना हुई। उनके परिवार के सदस्यों ने बताया कि कुत्ता लहूलुहान हालत में दौड़ता हुआ आया और कुछ ही देर में उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को मौके से बरामद किया और उसे सीकर के पशु चिकित्सालय में भेजा, जहां पोस्टमॉर्टम कराया गया। पोस्टमॉर्टम से पता चला कि कुत्ते के शरीर में तीन से चार जगह गोली लगी थी, जो आर-पार हो गईं। हालांकि, डिटेल पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट अभी आनी बाकी है।
रामनगर निवासी सुरेंद्र के बेटे प्रतीक सिंह ने कुत्ते की मौत के मामले में दादिया थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। इसके बाद पुलिस ने कई ग्रामीणों और अन्य संदिग्धों से पूछताछ की है। दादिया थाना के SHO बुद्धि प्रसाद ने कहा कि मामले में कई संदिग्धों से पूछताछ जारी है और जल्द ही पूरे मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।





