खैरथल-तिजारा जिले के कोटकासिम थाना क्षेत्र के चाचियां बास गांव के पास बाइक-कार की भिड़ंत हो गई। जिसमें पूर्व सरपंच किशन लाल की पत्नी भागो देवी गुर्जर (66) की मौत हो गई। महिला का बेटा सुबे सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनका जिला अस्पताल अलवर में इलाज जारी है। यह घटना मंगलवार दोपहर की है।
परिजनाें के अनुसार सुबे सिंह अपनी बुजुर्ग मां पत्नी भागो देवी को मकर संक्रांति पर्व के दौरान हुसैनपुर से खैरथल ले जा रहा था। चाचियां बास के पास सामने से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार सड़क पर दूर जा गिरे। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और स्थानीय लोग तुरंत मदद के लिए पहुंचे।
बाइक पर सवार भागो देवी गुर्जर ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। वहीं उसके बेटे व पूर्व सैनिक सूबे सिंह गंभीर घायल हो गए। उनके दोनों पैरों सहित सिर में गंभीर चोट लगी है। प्राथमिक उपचार के बाद उनकी हालत को गंभीर देखते हुए उन्हें जयपुर रेफर किया गया।
पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त कार को जब्त कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। एएसआई किशन लाल ने बताया कि आमने सामने की टक्कर में बुजुर्ग की मौत हो गई। जांच पूरी होने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।





