Poola Jada
Home » राजस्थान » थाने में IG को FIR की जांच में कमियां मिली:मालखाना भी जब्ती के सामान से भरा मिला, निपटारे के निर्देश दिए

थाने में IG को FIR की जांच में कमियां मिली:मालखाना भी जब्ती के सामान से भरा मिला, निपटारे के निर्देश दिए

भरतपुर आईजी कैलाश विश्नोई ने आज उच्चैन थाने का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्हें FIR की जांच में उन्हें कई कमियां मिली। साथ ही मालखाना भी जब्त शुदा सामान से भरा हुआ मिला। जिसको लेकर उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए।

आईजी कैलाश विश्नोई ने बताया- उच्चैन थाने का आज निरीक्षण किया गया। इस दौरान कई खामियां भी नजर आई। जिसमें मालखाना में सामान भरा हुआ है उसका निस्तारण नहीं हुआ है। FIR में जांच के दौरान कई कमियां छोड़ी गई हैं। उन्हें पॉइंट आउट करके इन्हें निर्देशित किया जाएगा। साल 2026 के अंदर राज्य सरकार और पुलिस मुख्यालय से निर्धारित प्राथमिकताएं हैं उस पर बेहतर काम कर समाज को अच्छी पुलिसिंग दी जाए।

आईजी को उच्चैन थाने में दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर।
आईजी को उच्चैन थाने में दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर।

पुलिसकर्मियों के लिए बनवाए जायेंगे क्वार्टर

थाने के अंदर आवासीय क्वाटर की समस्या है। इसके बारे में अधिकारियों को निर्देशित कर प्रस्ताव भिजवाया जाएगा। पुलिस हाउसिंग बोर्ड से आने वाले समय में नए क्वार्टर का निर्माण करवाया जाएगा। मीटिंग और समय-समय पर अधिकारियों को अवगत करवाया जाता है कि पुलिस मुख्यालय ने जो प्राथमिकताएं तय की हैं। प्रत्येक परिवादी को संतुष्ट किया जाए। जिससे पुलिस में लोग पुलिस पर पुलिस का भरोसा कायम रहे।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

30 साल के युवक को नींद में आया हार्टअटैक, मौत:मुंबई से दोस्तों के साथ घूमने आया था राजस्थान, सुबह जगाया तो नहीं उठा

अजमेर में दोस्तों के साथ घूमने आए 30 साल के युवक को नींद में हार्ट अटैक आ गया। दोस्तों ने