भिवाड़ी जिले के शेखपुर अहीर थाने ने साइबर ठगी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए पेंसिल पैकिंग जॉब के नाम पर लोगों को ठगने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई राजस्थान पुलिस महानिदेशक, जयपुर द्वारा संचालित ‘ऑपरेशन वज्र प्रहार’ के तहत की गई।
थानाधिकारी देवेंद्र प्रसाद शर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम को सूचना मिली कि जोजाका बांध की पाल के पास एक संदिग्ध व्यक्ति साइबर ठगी में शामिल है। पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची और आरोपी की तलाशी ली। पूछताछ में उसने अपनी पहचान दिलसाद, पुत्र शरीफ मेव, निवासी रभाना शेखपुर के रूप में बताई।
मोबाइल जांच में खुलासा हुआ ठगी का तरीका
आरोपी के मोबाइल फोन की जांच में पता चला कि वह पेंसिल पैकिंग जॉब के फर्जी विज्ञापन भेजकर भोले-भाले लोगों को नौकरी का लालच देता और जॉब कार्ड बनाने के नाम पर पैसे ऐंठता था। यह साइबर ठगी का आम तरीका है, जिसमें रजिस्ट्रेशन या जॉइनिंग फीस के नाम पर हजारों रुपये ठगे जाते हैं।
पुलिस ने आरोपी से बरामद किए ठगी के सबूत
पुलिस ने आरोपी दिलसाद को गिरफ्तार कर उसके मोबाइल से ठगी से जुड़े महत्वपूर्ण सबूत बरामद किए। मामला दर्ज कर आरोपी से आगे की पूछताछ जारी है और उसके अन्य सहायक ठगों की जानकारी जुटाने के प्रयास किए जा रहे हैं।





