जयपुर पुलिस ने वाहन चोरी करने वाली संगठित गिरोह के दो बदमाशों को अरेस्ट किया है। चुराई बाइक-स्कूटी से गिरोह के बदमाश लूट की वारदात को अंजाम देते थे। चोरी व लूट से मिले माल को कबाड़ी को बेचकर अपना शौक पूरा करते थे। एयरपोर्ट थाना पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी की 5 गाडिया बरामद की है। पूछताछ में अरेस्ट आरोपियों ने स्मैक नशे में चुराए कई वाहनों को खड़े कर भूलना स्वीकार किया है।
डीसीपी (ईस्ट) संजीव नैन ने बताया- चोरी-लूट के संगठित गिरोह के बदमाश वसीम खान (28) निवासी सांगानेर मालपुरा गेट और गौरव सिंधी उर्फ गोलू (27) निवासी सेक्टर-6 जवाहर नगर को अरेस्ट किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चुराई गई चार एक्टिवा स्कूटी और एक बाइक बरामद की है। डीएसटी (ईस्ट) एसआई बन्ना लाल की टीम ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर गिरोह के दोनों बदमाशों को दबिश देकर पकड़ा है। गिरफ्तार दोनों आरोपियों के खिलाफ पूर्व में भी कई आपराधिक मामले दर्ज है।
स्मैक के शौक पूरा करने बने बदमाश पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह स्मैक पीने के शौकीन है। स्मैक नशे की लत के कारण वाहन चोरी व लूट की वारदात को अंजाम देते है। चुराए गए बाइक-स्कूटी से मोबाइल-पर्स स्नेचिंग की वारदात करते थे। चुराए वाहन और लूटे माल को कबाड़ी व राहगीरों से औने-पौने दाम में सौद कर बेच देते थे। उससे आए रुपयों से स्मैक पीने का शौक पूरा करते। पूछताछ में ये भी सामने आया है कि चुराई स्कूटी-बाइक का पेट्रोल खत्म होने पर सुनसान जगह छोड़ देते थे, फिर दूसरी स्कूटी-बाइक चोरी कर लेते। स्मैक का ज्यादा नशा होने के कारण जगह का पता नहीं होता। वाहन चोरी की जगह और कई चुराए वाहनों को खड़ी करने वाली जगह वह भूल जाते है। जयपुर शहर में अब तक एक दर्जन से अधिक वारदात करना बता रहे है।





