मनोहरपुर-दौसा नेशनल हाईवे पर बुधवार देर रात एक भीषण सड़क हादसा हो गया। भावनी के पास हुए इस हादसे में एक ट्रेलर ने बाइक सवार युवक को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। यह घटना मकर संक्रांति के त्योहार की रात को हुई।
जानकारी के अनुसार बाइक सवार युवक मनोहरपुर से दौसा की ओर जा रहा था, तभी भावनी के पास एक ट्रेलर ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार युवक ट्रेलर के टायरों के बीच फंस गया और उसकी तत्काल मृत्यु हो गई। बाइक भी ट्रेलर के टायरों में बुरी तरह फंस गई थी।
हादसे की सूचना मिलते ही आंधी थाना प्रभारी गोपाल सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने मृतक के शव को एम्बुलेंस से अस्पताल की मोर्चरी में भिजवाया। ग्रामीणों ने बताया कि दुर्घटना इतनी भयानक थी कि मृतक का चेहरा पहचानना मुश्किल हो रहा था।
दुर्घटना के बाद हाईवे पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं, जिससे जाम की स्थिति बन गई। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त बाइक और ट्रेलर को जब्त कर थाने में खड़ा करवाया है। देर रात तक मृतक युवक की पहचान नहीं हो पाई थी।






