Poola Jada
Home » राजस्थान » निगम ने एम्स रोड पर हटाया अतिक्रमण:कैबिन और ठेले किए जब्त, मेडिकल शॉप्स के टीन शेड भी हटाए

निगम ने एम्स रोड पर हटाया अतिक्रमण:कैबिन और ठेले किए जब्त, मेडिकल शॉप्स के टीन शेड भी हटाए

जोधपुर नगर निगम दस्ते ने बुधवार को एम्स रोड पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की। एम्स के गेट न. 3 से 6 तक और आसपास एरिया में अतिक्रमण हटाए गए।

निगम आयुक्त सिद्धार्थ पालानीचामी के निर्देश पर पर जोन 1-2 के उपायुक्त ताराचंद वेकेंट की अगुआई में सतर्कता सह प्रभारी मुख्यालय रजनीश बारासा की टीम कार्रवाई करने एम्स रोड पहुंची। वहां अतिक्रमण निरोधक दस्ते ने एम्स अस्पताल के गेट नं.3 एवं 4 के सामने सड़क सीमा में ठेले वालों पर कार्रवाई की। ठेलों से ट्रैफिक और एम्स अस्पताल में लोगों-मरीजों और परिजनों को आने-जाने में परेशानी हो रही थी। निगम दस्ते ने इनको हटाते हुए मौके पर जब्त की कार्रवाई की।

नगर निगम दस्ते ने कार्रवाई करते हुए मौके पर कैबिन को जब्त किया।
नगर निगम दस्ते ने कार्रवाई करते हुए मौके पर कैबिन को जब्त किया।
अतिक्रमण निरोधक दस्ते ने सड़क सीमा में ठेले वालों पर कार्रवाई की।
अतिक्रमण निरोधक दस्ते ने सड़क सीमा में ठेले वालों पर कार्रवाई की।

मेडिकल शॉप के टीन शेड हटाए वहीं दूसरी ओर फुटपाथ पर कैबिन लगाकर अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए मौके पर कैबिन को जब्त किया गया। साथ ही मेडिकल शॉप के संचालकों के द्वारा सड़क सीमा में लगाए टीन शेड लगा को मौके पर हटाया गया ।

ये सामान किया जब्त सड़क पर गंदगी फैला रहे के दुकानदारों पर कार्रवाई करते हुए चालान भी किया गया। निगम की कार्रवाई में 2 ठेले, 5 लोहे के कैबिन, 6 गैस सिलेंडर, 2 गैस भट्टी, 3 पानी के कैम्पर, 10 लोहे ड्रम, 1 टेबल, 1 स्टूल सहित सामान जब्त किया गया। कार्रवाई करने वाली टीम में जोन सहायक प्रभारी विक्रम पंडित, गणेश घारु, महेन्द्र आदि शामिल रहे।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

30 साल के युवक को नींद में आया हार्टअटैक, मौत:मुंबई से दोस्तों के साथ घूमने आया था राजस्थान, सुबह जगाया तो नहीं उठा

अजमेर में दोस्तों के साथ घूमने आए 30 साल के युवक को नींद में हार्ट अटैक आ गया। दोस्तों ने