सीकर की धार्मिक नगरी खाटूश्यामजी में डॉग बाइट के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे। मकर संक्रांति के दिन भीड़ के बीच यहां पर कुत्तों ने आठ लोगों पर हमला किया। सभी लोगों को प्राइमरी ट्रीटमेंट और एंटी रेबीज इंजेक्शन देकर घर भेज दिया गया।
बता दें कि इस साल अब तक 51 डॉग बाइट के मामले सामने आ चुके हैं। जिस दिन खाटू नगरी में भीड़ ज्यादा होती है ज्यादातर केस उसी दिन के हैं।
खाटूश्यामजी हॉस्पिटल के PMO गोगराज सिंह निठारवाल ने बताया कि मकर संक्रांति के दिन स्थानीय निवासी सचिन स्वामी,प्रियंका,गणेशराम, गुजरात निवासी धर्मेश,चंदवाजी निवासी पप्पू गुर्जर, नालंदा निवासी रागिनी, आगरा निवासी अमित जाट और महाराष्ट्र निवासी संदीप पर कुत्तों ने अटैक किया।

ट्रीटमेंट के लिए सभी को खाटूश्यामजी अस्पताल लाया गया। जहां इन्हें एंटी रेबीज का इंजेक्शन देकर छुट्टी दे दी गई। मामले में स्थानीय लोगों का कहना है कि नगर पालिका प्रशासन की लापरवाही की वजह से लगातार इस तरह की घटनाएं बढ़ रही है। यदि कोई ठोस कार्रवाई होती है तब ही इस तरह की घटनाओं पर अंकुश लग पाएगा।
इधर खाटूश्यामजी अस्पताल के PMO डॉ. गोगराज सिंह निठारवाल का कहना है कि 1 जनवरी से लेकर 14 जनवरी तक 51 डॉग बाइट के मामले सामने आ चुके हैं। ज्यादातर भीड़भाड़ वाले दिन ही अटैक के मामले सामने आए हैं।
बता दें कि अगले महीने बाबा खाटूश्यामजी का वार्षिक फाल्गुनी मिला है। इसमें 11 दिन के दौरान करीब 50 लाख से ज्यादा श्रद्धालु दर्शन करने के लिए आते हैं। ऐसे में यदि डॉग बाइट के मामले नहीं रुके तो श्रद्धालुओं को बड़ी परेशानी हो सकती है।






