दूदू क्षेत्र में नेशनल हाईवे-48 पर शुक्रवार को एक सड़क हादसा हुआ। सावरदा पुलिया के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई।
मृतक की पहचान सावरदा गांव निवासी कमलेश रेगर के रूप में हुई है। इस हादसे में बाइक पर सवार दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना मिलते ही मोखमपुरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची।
घायल युवक को तत्काल इलाज के लिए दूदू उप जिला अस्पताल भेजा गया। वहीं, मृतक कमलेश रेगर के शव को अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर अज्ञात वाहन की तलाश और घटना की जांच शुरू कर दी है।
Author: Kashish Bohra
Post Views: 9






