नदबई क्षेत्र के गांव खेड़ी देवी सिंह स्थित श्री खाटू श्याम जी मंदिर में देर रात तृतीय मासिक श्याम संकीर्तन महोत्सव धूमधाम के साथ आयोजित किया गया। इस अवसर पर बाबा श्याम का मनमोहक दरबार सजाया गया, जिसने श्रद्धालुओं का मन मोह लिया। रात भर चले संकीर्तन में भक्त बाबा श्याम के भजनों में डूबे नजर आए।
संकीर्तन महोत्सव को लेकर मंदिर परिसर को आकर्षक रोशनी और फूलों से सजाया गया। बाबा श्याम का भव्य दरबार सजते ही वातावरण भक्तिमय हो गया। जैसे-जैसे रात गहराती गई, वैसे-वैसे श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ती चली गई।
भजन गायकों ने बांधा समां
दरबार सेवक पुष्पेंद्र ने बताया कि तृतीय मासिक श्री खाटू श्याम संकीर्तन में गायक जस्सी डागुर, विष्णु बृजवासी, उमाकांत बृजवासी और नंदू सांवरिया ने एक से बढ़कर एक भजन प्रस्तुत किए। भजनों की मधुर प्रस्तुति पर श्रद्धालु झूमते और नाचते नजर आए, वहीं कई भक्त भाव-विभोर होकर बाबा श्याम के जयकारे लगाते रहे।
संकीर्तन महोत्सव के समापन पर विधिवत महा आरती का आयोजन किया गया। आरती के बाद श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया गया।






