Home » राजस्थान » खेड़ी देवी सिंह में भजन संध्या:श्याम संकीर्तन महोत्सव संपन्न, गायकों ने भजनों से बांधा समां

खेड़ी देवी सिंह में भजन संध्या:श्याम संकीर्तन महोत्सव संपन्न, गायकों ने भजनों से बांधा समां

नदबई क्षेत्र के गांव खेड़ी देवी सिंह स्थित श्री खाटू श्याम जी मंदिर में देर रात तृतीय मासिक श्याम संकीर्तन महोत्सव धूमधाम के साथ आयोजित किया गया। इस अवसर पर बाबा श्याम का मनमोहक दरबार सजाया गया, जिसने श्रद्धालुओं का मन मोह लिया। रात भर चले संकीर्तन में भक्त बाबा श्याम के भजनों में डूबे नजर आए।

संकीर्तन महोत्सव को लेकर मंदिर परिसर को आकर्षक रोशनी और फूलों से सजाया गया। बाबा श्याम का भव्य दरबार सजते ही वातावरण भक्तिमय हो गया। जैसे-जैसे रात गहराती गई, वैसे-वैसे श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ती चली गई।

भजन गायकों ने बांधा समां

दरबार सेवक पुष्पेंद्र ने बताया कि तृतीय मासिक श्री खाटू श्याम संकीर्तन में गायक जस्सी डागुर, विष्णु बृजवासी, उमाकांत बृजवासी और नंदू सांवरिया ने एक से बढ़कर एक भजन प्रस्तुत किए। भजनों की मधुर प्रस्तुति पर श्रद्धालु झूमते और नाचते नजर आए, वहीं कई भक्त भाव-विभोर होकर बाबा श्याम के जयकारे लगाते रहे।

संकीर्तन महोत्सव के समापन पर विधिवत महा आरती का आयोजन किया गया। आरती के बाद श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया गया।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

infoverse academy

Top Headlines

30 साल के युवक को नींद में आया हार्टअटैक, मौत:मुंबई से दोस्तों के साथ घूमने आया था राजस्थान, सुबह जगाया तो नहीं उठा

अजमेर में दोस्तों के साथ घूमने आए 30 साल के युवक को नींद में हार्ट अटैक आ गया। दोस्तों ने