Home » राजस्थान » पाली में सड़क किनारे खड़े डंपर में लगी आग:केबिन में सो रहे ड्राइवर को लोगों ने बाहर निकालकर बचाया

पाली में सड़क किनारे खड़े डंपर में लगी आग:केबिन में सो रहे ड्राइवर को लोगों ने बाहर निकालकर बचाया

पाली जिले में सड़क किनारे खड़े पत्थरों से भरे डंपर में अचानक आग लग गई। घटना के समय डंपर का ड्राइवर अंदर ही गहरी नींद में सो रहा था। राहगीरों ने आग की लपटें उठती देख तुरंत डंपर ड्राइवर को बाहर निकालकर बचाया। दमकल की मदद से आग पर काबू पाया गया।

घटना जैतारण के पास नेशनल हाईवे 25-ए पर डेढ़ाव बेर के पास करीब सुबह छह बजे हुई।

जैतारण थाना क्षेत्र में हाईवे पर डंपर में आग लगने पर बुझाते हुए दमकलकर्मी।
जैतारण थाना क्षेत्र में हाईवे पर डंपर में आग लगने पर बुझाते हुए दमकलकर्मी।

सड़क किनारे डंपर में सो रहा था ड्राइवर

जानकारी के अनुसार, भीलवाड़ा जिले के भिरदोल निवासी डंपर ड्राइवर महेन्द्र (26) पुत्र भोनाराम गुर्जर हादसे में बच गया। उन्होंने बताया- नागौर से पत्थर भरकर भीलवाड़ा जा रहा था। रास्ते में नींद आने पर उसने सुरक्षित रहने के लिए डंपर सड़क किनारे खड़ा किया और सो गया। इसी दौरान अज्ञात कारणों से डंपर में आग लग गई।

आग की लपटें उठती देख समाजसेवी रोहित गुर्जर ने तुरंत ड्राइवर को बाहर निकाला और दमकल विभाग को सूचना दी।

हालांकि, आरोप है कि दमकल विभाग करीब एक घंटे की देरी से मौके पर पहुंचा। तब तक डंपर पूरी तरह धूं-धूं कर जल चुका था। इस हादसे में डंपर को भारी नुकसान हुआ है, लेकिन समय रहते ड्राइवर को बाहर निकाल लेने से एक बड़ा हादसा टल गया।

जैतारण थाना क्षेत्र में हाईवे पर डंपर में आग लगने की जानकारी मिलने पर मौके पर जुटे ग्रामीण।
जैतारण थाना क्षेत्र में हाईवे पर डंपर में आग लगने की जानकारी मिलने पर मौके पर जुटे ग्रामीण।

दमकल की मदद से आग पर काबू पाया

पुलिस और प्रशासन ने मौके पर जाकर स्थिति का जायजा लिया। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। स्थानीय लोगों और एंबुलेंस की मदद से आग पर काबू पाया गया।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Poola Jada

Top Headlines

30 साल के युवक को नींद में आया हार्टअटैक, मौत:मुंबई से दोस्तों के साथ घूमने आया था राजस्थान, सुबह जगाया तो नहीं उठा

अजमेर में दोस्तों के साथ घूमने आए 30 साल के युवक को नींद में हार्ट अटैक आ गया। दोस्तों ने